मप्र: पांचवीं तक के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हुई बंद, नये आदेश का इंतजार
मप्र: पांचवीं तक के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हुई बंद, नये आदेश का इंतजार

मप्र: पांचवीं तक के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई हुई बंद, नये आदेश का इंतजार

उज्जैन, 19 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश में हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्री-प्रायमरी से कक्षा पांचवीं तक के बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई व्यवस्था पर रोक लग गई है। इससे छोटे बच्चों का अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। अभिभावकों को समझ में नहीं आ रहा है कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई कैसे कराएं। अब उन्हें शासन के नये आदेश का इंतजार है। गत दिनों हाईकोर्ट ने छोटे बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई की व्यवस्था को लेकर दायर की गई याचिका पर फैसला दिया था, इसके बाद इसके बाद शिक्षा विभाग ने भी पांचवीं तक के बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई बंद करा दी। इस कक्षा तक के बच्चों को आगे कैसे पढ़ाया जाए इसके विषय में अधिकारी अब शासन के निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य शासन ने कुछ दिन पहले आदेश जारी किए थे कि प्री-प्रायमरी से लेकर पांचवीं तक के बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। उन्हें ऑनलाईन के जरिये स्कूल द्वारा घर पर ही शिक्षा दी जाएगी। इसके एवज में पालक विद्यालय को सिर्फ पूरी फीस की बजाय ट्यूशन फीस का ही भुगतान करेंगे। विद्यालय की अन्य गतिविधियों का शुल्क नहीं लिया जा सकेगा। ऐसा करने वाले विद्यालयों के खिलाफ शिकायत पर कार्रवाई भी होगी। इसके बाद निजी विद्यालयों में बच्चों को ऑनलाईन माध्यम से पढ़ाना शुरु कर दिया था, वहीं सरकार के उक्त फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में एक वाद भी दायर हुआ था, इस पर हाईकोर्ट ने निर्णय लेते हुए ऑनलाईन पढ़ाई पर रोक लगा दी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी रमा नाहटे ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर प्री-प्रायमरी से लेकर 5वीं तक के बच्चों की ऑनलाईन पढ़ाई पर रोक लगाई गई है। शेष कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई जारी है। प्री-प्रायमरी से लेकर पांचवीं तक के बच्चों की आगे की पढ़ाई किस प्रकार होगी, इसके लिए शासन के दिशा निर्देश का इंतजार है। शासन के निर्देश के मुताबिक आगे की व्यवस्था की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in