मनरेगा में मनमानी का मामला, नाबालिग बच्चों, दिव्यांगजनों सहित नौकरीपेशा लोगों ने किया मजदूरी

मनरेगा में मनमानी का मामला, नाबालिग बच्चों, दिव्यांगजनों सहित नौकरीपेशा लोगों ने किया मजदूरी
मनरेगा में मनमानी का मामला, नाबालिग बच्चों, दिव्यांगजनों सहित नौकरीपेशा लोगों ने किया मजदूरी

जशपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले के बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत बासेन के ग्रामीणों ने बुधवार को मनरेगा योजना में फर्जी मास्टररोल बनाकर अनियमितता का आरोप लगाते हुए अनुविभागीय अधिकारी से शिकायत की है। ग्रामीणों ने मनरेगा योजना से हुए कार्य में नाबालिग बच्चों, शारीरिक रूप से दिव्यांग्य लोग जो मजदूरी नहीं कर सकते उनके अलावा शासकीय नौकरी पेशा लोगों को भी मजदूर बताकर मजदूरी राशि का आहरण करने के मामले पर जांच करने और मामले में आरोपित लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। जिसपर जनपद सीईओ व अधिकारियों के द्वारा मामले पर जांच कराने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए अनुविभागीय अधिकारी को शिकायत कर बताया है कि मनरेगा योजनान्तर्गत डबरी निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसमें सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं मेट की मिली भगत से अनियमितता बरती जा रही है। उनके गाव में सरपंच महिला हैं लेकिन सभी कार्यों में सरपंच पति आतिश मिंज की दखलंदाजी रहती है। मांग आधारित इस मनरेगा योजना में सरपंच पति के द्वारा जरूरत मंद मजदूरों की जगह अपने अनुसार लोगों को मजदूरी के कार्यों में काम दिया जाता है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने बुधवार को शासकीय अवकाश होने के वावजूद बगीचा पहुंचकर ग्राम पंचायत बासेन में रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत पंचायत में डबरी निर्माण कार्य के साथ पूर्व में हुए मनरेगा योजना अतर्गत कार्य में फर्जी मस्टररोल एवं राशि आहरण कर मजदूरी राशि गबन की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि दिव्यांगजन जो चल फिर नहीं सकते, मस्टर रोल में जो गांव से जो बाहर रहने वाले लोगों का भी फर्जी मास्टर रोल भरकर, नाबालिक बच्चों को बालिग बताकर और शासकीय कर्मचारियों का भी फर्जी मस्टर रोल भरकर राशि का गबन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मनरेगा योजनान्तर्गत फर्जी मास्टर रोल एवं राशि के आहरण कर गबन करने वाले सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, मेट के उपर जाँच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/विक्की-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in