मक्का प्लांट हेतु विषेशज्ञ सलाहकारों की हुई नियुक्ति, प्लांट में बाॅयलर हेतु नीव खुदाई कार्य प्रारंभ
मक्का प्लांट हेतु विषेशज्ञ सलाहकारों की हुई नियुक्ति, प्लांट में बाॅयलर हेतु नीव खुदाई कार्य प्रारंभ

मक्का प्लांट हेतु विषेशज्ञ सलाहकारों की हुई नियुक्ति, प्लांट में बाॅयलर हेतु नीव खुदाई कार्य प्रारंभ

कोण्डागांव, 20 अक्टूबर (हि.स.)। मां दन्तेश्वरी मक्का प्रोसेसिंग यूनिट हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भवन में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्लांट प्रबंध संचालक केएल उईके ने बताया कि प्लांट के निर्माण कार्य में सहायता एवं सलाह हेतु नेकाॅफ की ओर से कलेक्टर के निर्देश पर सात प्लांट विशेषज्ञों की सलाहकार के रूप में नियुक्ति की गई है। जिसमें मुख्य सलाहकार के रूप में ओमप्रकाश सोनी को नियुक्त किया गया है एवं निर्माण स्थल पर बाॅयलर हेतु नीव खुदाई तथा वर्कर रूम का निर्माण जारी है। जिसमें वर्कर रूम का निर्माण 22 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जायेगा साथ ही खुदाई के दौरान मिले पत्थरों की छोटे स्तर पर ब्लाॅस्टिंग द्वारा तोड़े जाने का कार्य दो दिवस के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा। प्लांट में आवाजाही हेतु आंतरिक सड़क के निर्माण हेतु जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। बैठक में निर्माण कार्यों के दौरान कोण्डागांव से निर्माण स्थल तक निम्न ऊंचाई पर स्थित विद्युत तारों एवं वृक्षों की शाखाओं का सर्वे कर मार्ग को भारी वाहनों की आवाजाही हेतु अवरोधहीन बनाने के लिए वृक्षों की छटाई एवं विद्युत तारों के ऊंचाई में उन्नयन हेतु प्रस्ताव तैयार करने के लिए साईट इंजिनियर को विद्युत मण्डल के साथ मिलकर कार्य करने हेतु कलेक्टर ने निर्देशित किया। बैठक में एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, प्रबंध संचालक केएल उईके, नेकाॅफ की ओर से रवि मानव, प्रमोद बंसोड़, साईट इंजिनियर शशांक तिवारी तथा एनएफसीडी की ओर से राहूल वर्मा सहित वेंडर हरि स्टोर्स के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in