भूतपूर्व सैनिक संघ ने शहिदों को दी श्रद्धांजलि
भूतपूर्व सैनिक संघ ने शहिदों को दी श्रद्धांजलि

भूतपूर्व सैनिक संघ ने शहिदों को दी श्रद्धांजलि

सिमडेगा, 26 जून (हि.स.) । भूतपूर्व सैनिक संघ के सदस्यों की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष चंदन कुमार डे की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति के सदस्यों ने शहीद बीर बुद्ध भगत के प्रतिमा स्थल पर गलवान घाटी में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कैंडल जलाया गया। शहीदों के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। संघ के अध्यक्ष चंदन डे ने कहा कि सैनिक किसी पार्टी के नहीं होते हैं। सैनिक देश के होते हैं। देश के लिए जीते हैं देश की सुरक्षा के लिए बलिदान देते हैं। विश्व में कई अवसरों पर भारतीय सेना अपने साहस का परिचय दिया है। गलवान घाटी में भी बिना हथियार के दुश्मनों से सामना करना और आखिरी समय तक लड़कर मिसाल कायम किया है। उन्होंने सरकार से शहीदों के आश्रितों को सम्मान के साथ संपूर्ण लाभ अविलंब उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। डे ने कहा कि जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के समय बैंक आफ़ इंडिया प्रबंधन के द्वारा अनावश्यक परेशान करने की शिकायत आरबीआई को किया गया था। अब आरबीआई के द्वारा जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने के लिए सभी बैंकों को निर्देश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / रविकांत / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in