भुमि सम्पन्न को भुमिहीन बता रही  है जिला प्रशासन
भुमि सम्पन्न को भुमिहीन बता रही है जिला प्रशासन

भुमि सम्पन्न को भुमिहीन बता रही है जिला प्रशासन

चतरा, 25 जून(हि. स.) : सदर प्रखण्ड के होल्मगडा खुर्द मे थाना नंबर 282 के अंतर्गत खैरवार जाति के लोगों को भूमिहीन सूची में शामिल कर आवास निर्माण हेतु ग्राम होल्मगड़ा खुर्द मौजा में खाता नम्बर 23 प्लॉट नम्बर 341 में भूमि चिन्हित कर बंदोबस्ती हेतु प्रस्ताव दिया गया है। जबकि खैरवार समुदाय के लोग चतरा के कुन्दा प्रखंड के माँझीपारा गाँव के मूलनिवासी हैं। और उनका वहाँ अपना काफी रकबा में मकान एवं खेती हेतु जमीन है। इनके कई सगे संबंधी वहाँ रहकर खेती भी कर रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि बिना जांच पड़ताल किये ही भुमि सम्पन्न लोगों को भूमिहीन की श्रेणी में कैसे रखा गया। जिस जमीन को जिला प्रशासन चिन्हित की है दरअसल वह भूमि खाता नम्बर 23 प्लॉट नम्बर 341 जिसका रकबा 1 एकड़ 38 डिसमिल ग्रामीण के पास है। इस जमीन का रसीद भी निर्गत किया जाता रहा है। ग्रामीणों की जीवीका उपार्जन का एक ही माध्यम यह जमीन है। ऐसे मे ग्रामीण यह जमीन देना नहीं चाहेगे। हिन्दुस्थान समाचार /नवीन/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in