भुज में 68 लड़कियों को माहवारी का सबूत देने की घटना की जांच करने टीम जाएगी हॉस्टल
भुज में 68 लड़कियों को माहवारी का सबूत देने की घटना की जांच करने टीम जाएगी हॉस्टल

भुज में 68 लड़कियों को माहवारी का सबूत देने की घटना की जांच करने टीम जाएगी हॉस्टल

भुज में 68 लड़कियों को माहवारी का सबूत देने की घटना की महिला आयोग ने की निंदा - महिला आयोग ने जांच के लिए गठित की कमेटी, कॉलेज प्रशासन से मांगा जवाब नई दिल्ली, 14 फरवरी (हि.स.)। गुजरात के भुज स्थित सहजानंद गर्ल्स इंस्टिट्यूट कॉलेज के हॉस्टल में 68 लड़कियों को माहवारी होने का सबूत देने के लिए कपड़े उतारने के मामले की खबरों का राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने एक कमेटी का गठन किया है जो वहां जाकर मामले की जांच करेगी। आयोग ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कॉलेज के ट्रस्टी प्रवीण पिंडोरा और प्रिंसिपल रीता रानिंगा से मामले की रिपोर्ट मांगी है। दरअसल पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब 10 फरवरी को सहजानंद गर्ल्स इंस्टिट्यूट कॉलेज के हॉस्टल के गार्डन में एक इस्तेमाल किया हुआ सेनिटरी पैड पड़ा मिला। कॉलेज वॉर्डन को शक हुआ कि यह हॉस्टल की ही किसी लड़की ने वॉशरूम की खिड़की से फेंका होगा। कॉलेज प्रशासन ने माहवारी को लेकर बनाए गए नियम-कायदों के उल्लंघन करने वाली लड़की की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान हॉस्टल की 68 लड़कियों को माहवारी होने का 'सबूत' देने के लिए महिला टीचरों के सामने कपड़े उतारने पड़े। यह शर्मनाक घटना सामने आने के बाद कच्छ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आनन-फानन में एक पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in