भिलाई महिला महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक पॉजिटिव आने के बाद 2 दिन के लिए कॉलेज बंद
भिलाई महिला महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक पॉजिटिव आने के बाद 2 दिन के लिए कॉलेज बंद

भिलाई महिला महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक पॉजिटिव आने के बाद 2 दिन के लिए कॉलेज बंद

भिलाई नगर 3 सितम्बर (हि.स.)। भिलाई महिला महाविद्यालय में एक सहायक प्राध्यापक कोरोना संक्रमित होने के बाद 2 दिन के लिए कॉलेज बंद कर दिया गया है। कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने का 2 दिन पूर्व ही स्टाफ द्वारा प्रबंधन पर आरोप लगाया गया था। भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सेक्टर 9 स्थित भिलाई महिला महाविद्यालय में आज रैपिड एंटीजन किट से किए गए टेस्ट में 1 सहायक प्राध्यापक कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके अलावा दो स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट किया गया है। जिनकी रिपोर्ट अभी आप्राप्त है। इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संध्या मदन मोहन ने बताया कि महाविद्यालय की एक सहायक प्राध्यापक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आगामी 2 दिनों के लिए कॉलेज बंद कर दिया गया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय नगर निगम जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है। दूसरी ओर महाविद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ के द्वारा प्रबंधन पर प्रशासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कॉलेज में नहीं किए जाने का आरोप भी लगा कर प्रदर्शन किया गया था। महाविद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ ने आरोप लगाया है कि प्रबंधन द्वारा जबरिया दबाव बनाकर प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया के स्थान पर फिजिकली एडमिशन लेने के लिए आदेशित कर रहा है। साथ ही सीमित संख्या में स्टाफ को बुलाए जाने के बजाए पूरे स्टाफ को बुलाकर कॉलेज में भीड़ बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा शाम 5:00 बजे तक उपस्थिति के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है। साथी कॉलेज प्रबंधन के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों में थर्मल स्क्रीनिंग भी नहीं कराई जा रही है। इसके अलावा सैनिटाइजर भी उपलब्ध नहीं है। दूसरी ओर भिलाई एजुकेशन ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं सचिव सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि कॉलेज में छात्र छात्राओं का प्रवेश सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। कॉलेज संचालन के लिए सर्व अधिकार प्राचार्य को दिए गए हैं। इसलिए आचार्य की जिम्मेदारी बनती है कि वे शासन द्वारा निर्धारित सभी गाइडलाइन का पालन करें। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in