भावानगर पुलिस थाना सील, तीन कर्मी कोरोना पोस्टिव
भावानगर पुलिस थाना सील, तीन कर्मी कोरोना पोस्टिव

भावानगर पुलिस थाना सील, तीन कर्मी कोरोना पोस्टिव

रिकांगपिओ, 27 जून (हि. स.)। जनजातीय जिला किन्नौर के भावानगर में तीन पुलिस जवानों के कोरोना पॉजिटिव आई है। इन तीनो लोगो की ट्रेवल हिस्ट्री कांगड़ा है। इन लोगो के कोविड सेम्पल स्वास्थ्य विभाग द्वारा 24 जून को लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार रात आई है। इस विषय में डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा भावानगर पुलिस थाने में तीन पुलिस जवानों के रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भावानगर को कण्टेन्मेंट ज़ोन घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व किन्नौर में चार मामले पहले सामने आए थे जिसमे से तीन लोग ठीक हुए है और एक महिला रिकांगपिओ कोविड सेंटर में उपचाराधीन है। वही शुक्रवार रात को एक फिर से जिला किन्नौर के लिए बुरी खबर आई है जिसमे तीन पुलिस जवान जो कांगड़ा से किन्नौर आए थे उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और तीनो को रिकांगपिओ कोविड डिटेक्टिव सेंटर लाया गया है और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इन सभी का उपचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि इन तीन पुलिस जवानों के किन्नौर के ट्रेवल हिस्ट्री के बारे में प्रशासन खोजबीन में लगी है। वही भावानगर पुलिस थाना को चारो तरफ से सील्ड किया गया है और भावानगर के आसपास सभी लोगो के घरद्वार जाकर स्वास्थ्य विभाग लोगो के कोविड टेस्ट लेगा। उन्होंने कहा कि अब जिला किन्नौर में 4 कोरोना एक्टिव मरीज है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in