भारत पर कोरोना वायरस का पड़ेगा सीमित प्रभाव : शक्तिकांत दास

भारत पर कोरोना वायरस का पड़ेगा सीमित प्रभाव : शक्तिकांत दास

भारत पर कोरोना वायरस का पड़ेगा सीमित प्रभाव : शक्तिकांत दास नई दिल्ली/मुंबई, 19 फरवरी (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना वायरस का भारत पर सीमित प्रभाव ही पड़ेगा। वहीं चीनी अर्थव्यवस्था के आकार को अगर देखें तो इसका वैश्विक जीडीपी और व्यापार पर असर पड़ेगा। दास ने बुधवार को कहा कि भारत में केवल एक-दो क्षेत्रों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि उन मसलों से निजात के लिए विकल्पों पर गौर किया जा रहा है। गौरतलब है क चीन में फैले खतरनाक विषाणु की वजह से दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था थम सी गई है, जिसका प्रभाव समूचे उद्योग जगत पर देखा जा रहा है। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि देश का औषधि और इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र कच्चे माल के लिए बहुत हद तक चीन पर ही निर्भर है, जिस पर उनका असर दिख सकता है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह मुद्दा है, जिस पर भारत या अन्य किसी भी देश में प्रत्येक नीति निर्माताओं को नजर रखने की जरूरत है। दास ने कहा कि हर नीति निर्माता, मौद्रिक प्राधिकरण को कोरोना वायरस मामले में कड़ी नजर रखने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि 2003 में फैले सार्स (सेवियर एक्युट रेसपिरेटरी सिंड्रोम) के मुकाबले ये ज्यादा बड़ा है। उस वक्त चीन की अर्थव्यवस्था में लगभग एक फीसदी सुस्ती आई थी। सार्स के वक्त चीन दुनिया की छठी बड़ी अर्थव्यवस्था थी और वैश्विक जीडीपी में उसका योगदान केवल 4.2 फीसदी था, जबकि अब यह एशियाई देश दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था है और वैश्विक जीडीपी में इसका 16.3 फीसदी योगदान है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in