भारत-चीन सीमा पर सहरसा के लाल शहीद, गांव में पसरा मातम
भारत-चीन सीमा पर सहरसा के लाल शहीद, गांव में पसरा मातम

भारत-चीन सीमा पर सहरसा के लाल शहीद, गांव में पसरा मातम

सहरसा,17 जून (हि.स.)। भारत-चीन सीमा पर पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय व चीनी सेना के साथ झड़प में सहरसा के भी एक आर्मी जीडी कुंदन कुमार(27) के शहीद होने की खबर मंगलवार की देर रात मिलने पर परिवार व ग्रामीणों में मातम पसरा हुआ है। शहीद का घर जिले के बिहरा थाना के आरण गांव में बुधवार की सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हालांकि जिला पुलिस प्रशासन को शहीद होने की विधिवत कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। परिवार के लोगों के मुताबिक शहीद कुंदन की सेना में वर्ष 2012 में नौकरी हुई थी। नौकरी के एक साल बाद 11 जुलाई 2013 को उसका विवाह मधेपुरा जिला व घैलाढ़ थाना के इनरवा गांव में बेबी देवी के साथ हुई थी। कुंदन शादी की सातवीं वर्षगांठ मनाने के 24 दिन पहले ही शहीद हो गए। शहीद के दो पुत्र रौशन कुमार(5) व राणा कुमार(4) हैं। घर में उनके पिता निलेन्द्र प्र. यादव, माता सुदामा देवी व बड़े भाई ललन प्र. यादव हैं। परिवार के लोगों ने बताया कि कुंदन का मोबाइल बंद है। शहीद होने की सूचना बॉर्डर पर से ही किसी सैनिक ने मंगलवार की देर रात मोबाइल पर दी। सूचना पर घर मे कोहराम मच गया है। घर पर लोगों का तांता लग गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in