भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच अनाधिकारिक टेस्ट बिना किसी नतीजे के समाप्त

भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच अनाधिकारिक टेस्ट बिना किसी नतीजे के समाप्त

भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच अनाधिकारिक टेस्ट बिना किसी नतीजे के समाप्त लिंकॉन, 10 फरवरी (हि.स.)। भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच यहां खेला गया चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच सोमवार को बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ए ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट पर 386 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। मेजबान टीम की ओर से डेरिल मिशेल ने 222 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्के की मदद से 103 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी। इनके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 65, डेन क्लीवर ने 53, कप्तान हमीश रदरफोर्ड ने 40 और टिम सीफर्ट ने 30 रन बनाए। भारत ए की ओर से मोहम्मद सिराज, संदीप वॉरियर, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान ने दो-दो जबकि शाहबाज नदीम ने एक विकेट हासिल किया था। जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 467 रन बनाए। इसमें टेस्ट टीम में शामिल हनुमा विहारी के 59, शुभमन गिल के 136, चेतेश्वर पुजारा के 53, टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के नाबाद 101 और विजय शंकर के 66 रन शामिल हैं। पुजारा ने 53 रन की अपनी पारी में 120 गेंदों का सामना कर सात चौके और एक छक्का लगाया। जबकि गिल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 190 गेंदों का सामना कर 15 चौके और दो छक्के लगाए। रहाणे ने 148 गेंदों का सामना किया और 15 चौके और एक छक्का लगाया। वह 101 रन बनाकर नाबाद लौटे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.inNewsDetail?q=a29a49faf9fa570669e5acad4c4ff2df

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in