भाजपा ने कांग्रेस सरकारपर गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
भाजपा ने कांग्रेस सरकारपर गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

भाजपा ने कांग्रेस सरकारपर गुंडागर्दी को बढ़ावा देने का लगाया आरोप

डॉक्टर से मारपीट के मामले में तूलिका कर्मा के ड्राइवर को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग दंतेवाड़ा, 25 अगस्त(हि.स.)। भारतीयजनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कांग्रेस सरकार पर अराजकता वगुंडागर्दी को बढ़ाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में पुलिस प्रशासन की भूमिका संदेहास्पद हो गई है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पतालके डॉक्टर के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा के ड्राइवर द्वारा की गई मारपीट की घटना निंदनीय है। भारतीय जनता पार्टी इस घटना की कड़ी निंदा करती है और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए थी लेकिन मौके पर पुलिस के जवानों के मौजूद होने के बाद भी आरोपित ड्राइवर पुलिस के गिरफ्त से बाहर हो गया और अभी तक उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिले की विधायक व जिला पंचायत सदस्य महिला होने के बाद भी जिले में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा हैं। आरोपित अधिकारी पर शीघ्र कार्यवाही की जानी चाहिये। उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि शासन की किसी भी योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है।पूर्व में लोगों के लाभ के लिये संजीवनी 108 एक्सप्रेस की सेवा शुरू की गई थी लोगों को 108 नंबर पर फोन लगाने पर त्वरित एंबुलेंस की सुविधा मिलती थी। लेकिन वर्तमान सरकार के आने के बाद 108 में फोन ही नहीं लगता । लोगों को घंटो तक एंबुलेंस की सेवा नहीं मिल पाती। कांग्रेसी सरकार जनता की सुविधाओं को धीरे-धीरे खत्म करते जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in