भाजपा कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय प्रशिक्षण पांच दिसंबर से सिहावा में
भाजपा कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय प्रशिक्षण पांच दिसंबर से सिहावा में

भाजपा कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय प्रशिक्षण पांच दिसंबर से सिहावा में

धमतरी, 24 नवंबर ( हि. स.)। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी के रीति नीति से अवगत कराने व प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से पूरे देश भर के कार्यकर्ताओं को कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षित किये जाने की तैयारी की जा रही है। इसी तारतम्य में भाजपा मंडल नगरी द्वारा आगामी पांच व छह दिसंबर को शीतला मन्दिर प्रांगण भीतर रास सिहावा में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक 24 नवंबर को नगरी में आहूत की गई थी। जहां कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रभारी नागेंद्र शुक्ला व मंडल प्रभारी रवि दुबे ने आवश्यक दिशा निर्देश देकर विभिन्न कार्यकर्ताओं को प्रभार सौपें। बैठक में बताया गया कि कुल 10 सत्र में आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतते हुए उक्त कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इस बैठक में पूर्व विधायक द्वय श्रवण मरकाम, पिंकी शिवराज शाह, जिला महामंत्री प्रकाश बैस, पूर्व महामंत्री प्रशिक्षण संयोजक नागेन्द्र शुक्ला मंडल प्रभारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी रवि शंकर दुबे मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, जनपद सभापति सुलोचना साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमलता नागवंशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, महामंत्री राजेश नाथ गोसाई, नरेंद्र सेन पार्षद भूपेंद्र साहू, सुनील निर्मलकर, अश्वनी निषाद, विनीता कोठारी, पूनम छाबड़ा, यशकरण पटेल, निखिल साहू, अनिरूध्द साहू, गिरवर भंडारी, साधुराम साहू, भीखम साहू, नरेश साहू, नागेंद्र बोर्झा, कार्तिक मरकाम, राजा पवार, कलादेवी साहू आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in