भदोही: घंटे-घड़ियाल और शंखनाद कर डाक्टरों का लोगों ने हौसला बढ़ाया
भदोही: घंटे-घड़ियाल और शंखनाद कर डाक्टरों का लोगों ने हौसला बढ़ाया

भदोही: घंटे-घड़ियाल और शंखनाद कर डाक्टरों का लोगों ने हौसला बढ़ाया

भदोही: घंटे-घड़ियाल और शंखनाद कर डाक्टरों का लोगों ने हौसला बढ़ाया शाम पांच बजते ही पीएम की अपील का दिखा व्यापक असर ताली-थाली बजाकर कोरोना की जंग में जुटे लोगों का किया अभिवादन भदोही, 22 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ़ से कोरोना वायरस के खिलाफ़ की गई 'जनता कर्फ्यू' की अपील बेहद कारगर दिखी। रविवार को शाम पांच बजते ही लोग अपने घरों से निकल कर घंटे- शंख के साथ थाली और ताली बजाकर कोरोना की की जंग में सहयोगी पूरे मेडिकल कर्मियों डाक्टरों, पुलिस और मीडिया वालों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। पूरे जिले में सड़कों सन्नाटा रहा। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्पताल में भी आदमी नहीं दिखे। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी सन्नाटा पसरा था। लोग सोशल मीडिया पर जनता कर्फ्यू का समर्थन करते दिखे। लेकिन जैसे ही शाम पांच बजा लोग प्रधानमंत्री मोदी के उस आह्वान को पुरा करने उतर गए। संभ्रांत से लेकर आम आदमी सब घर के सामने आ गए। इसमें बड़े, बुजुर्ग, महिलाओं के साथ युवाओं और छोटे मासूम बच्चों का काफी उत्साह दिखा। शहरों में लोग अपनी बाल्कनी और मकान के दरवाजे पर खड़े होकर थाली, थाली और शंखनाद कर लोगों के प्रति समर्थन दिया गया। भदोही में शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी इसका व्यापक असर देखा गया। गाँवों में शाम पांच बजते ही लोग मंदिरों की चौघट पर पहुँच घंटे-घड़ियाल और शंख की नाद करने लगे। महिलाएं और बच्चे थाली बजाते दिखे। काफी संख्या में लोग ताली बजाते दिखे। प्रधानमंत्री की अपील का काफी असर पड़ा है। लोग गाँव से लेकर शहर तक कोरोना की जंग में एक साथ खड़े हैं। इस मुहिम का व्यापक असर देखने को मिला है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभुनाथ/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in