बैरागी कैंप से रेत बजरी प्लांट को शिफ्ट किया जाएः सोमेश्वरानन्द
बैरागी कैंप से रेत बजरी प्लांट को शिफ्ट किया जाएः सोमेश्वरानन्द

बैरागी कैंप से रेत बजरी प्लांट को शिफ्ट किया जाएः सोमेश्वरानन्द

हरिद्वार, 20 जून (हि.स.)। निरंजनी अखाड़े के वरिष्ठ महामण्डलेश्वर तथा बैरागी कैंप स्थित शंकराचार्य आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सामेश्वरानन्द गिरी महाराज ने प्रशासन से बैरागी कैंप में चल रहे रेत बजरी के प्लांट को हटाने की मांग की है। स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी महाराज ने कहा कि रेत बजरी प्लांट की वजह से बैरागी कैंप क्षेत्र में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। इससे क्षेत्र में रहने वाले संतों व हजारों नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्लांट में वाहनों की आवाजाही के कारण दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे के बीच रेत बजरी प्लांट से उड़ने वाली धूल-मिट्टी तथा वाहनों के धुएं से बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं। वाहन चालक अनियंत्रित तरीके से भारी वाहनों को क्षेत्र से लेकर गुजरते हैं। प्रशासन को तत्काल इस ओर ध्यान देते हुए रेत बजरी प्लांट को दूसरी जगह स्थानांतरित करना चाहिए। स्वामी सोमेश्वरानन्द गिरी ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद सचिन अग्रवाल भी प्रशासन से प्लांट हटाने की मांग कर चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक प्लांट हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई। महंत गोपालदास, महंत लंकेशदास, महंत रामदास आदि सतों ने भी प्लांट को शिफ्ट किए जाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in