बैंगलोर- कलकत्ता नाईट राईडर्स के बीच चल रहा था हार-जीत पर दांव, तीन सटोरिए गिरफ्तार
बैंगलोर- कलकत्ता नाईट राईडर्स के बीच चल रहा था हार-जीत पर दांव, तीन सटोरिए गिरफ्तार

बैंगलोर- कलकत्ता नाईट राईडर्स के बीच चल रहा था हार-जीत पर दांव, तीन सटोरिए गिरफ्तार

धमतरी 22 अक्टूबर ( हि. स.)। इन दिनों आईपीएल मैच का जूनून सिर चढ़कर बोल रहा है, जिसके चलते सटोरिए भी सक्रिय हो गए हैं। हर गेंद, हर विकेट और प्रत्येक रन पर पैसे का दांव लग रहा है। मुखबिर की सूचना पर बैंगलोर एवं कलकत्ता नाईट राईडर्स के बीच में हार-जीत पर सट्टा पट्टी लिखने वाला ग्राम मुजगहन एवं धमतरी के तीन आरोपितों को अर्जुनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन नग सट्टा-पट्टी रकम 41050, तीन मोबाईल फोन बरामद किया। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू द्वारा आईपीएल मैच के दौरान सट्टा पट्टी लिखने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं, जिस पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन पर थाना अर्जुनी पुलिस पेट्रोलिंग टीम पतासाजी के लिए ग्रामीण क्षेत्र रवाना हुई। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम मुजगहन की एक दुकान के सामने आईपीएल क्रिकेट मैच में रन, ओवर तथा टीमों की हार जीत पर रुपये का दाव लगाकर सट्टा लिखकर खाईवाली कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी और उनकी टीम बताए स्थल पर पहुंची और चारों ओर से घेराबंदी कर संजय उर्फ दाउ साहू (19) ग्राम मुजगहन, प्रदीप कुमार फाजवानी (31) पुराना बस स्टैंड गुरुद्वारा के पास धमतरी, फलेश दीवान (22 ) पंचमुखी हनुमान नगर रत्नाबांधा धमतरी को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तीन नग मोबाइल, एक नग सट्टा पट्टी, लिखा ह़ुआ पन्ना, नगदी रकम 41050 रुपये को विधिवत जब्त किया गया। सभी आरोपितों पर जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद्र टंडन, एवं सहायक उप निरीक्षक सुनील कश्यप, आरक्षक सतेन्द्र दीक्षित थाना अर्जुनी एवं सायबर सेल से सायबर प्रभारी उपनिरीक्षक नरेश बंजारे एवं आरक्षक दीपक साहू, कुलदीप राजपूत, मुकेश मिश्रा का शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in