बैंक शाखा के सामने गर्मी की उमस से बेहोश हुआ किसान
बैंक शाखा के सामने गर्मी की उमस से बेहोश हुआ किसान

बैंक शाखा के सामने गर्मी की उमस से बेहोश हुआ किसान

राजगढ़, 16 जून ( हि॰ स॰ )। जिले के बोड़ा नगर की जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में लाइन में लगा किसान हुआ घायल,ग्राम ताजपुरा निवासी गुलकंद प्रसाद यादव अपने गेँहू की फ़सल के रुपये निकालने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की बोड़ा शाखा में सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि से लाइन में अपने नम्बर का इंजतार कर रहा था,वहीं आज सुबह मंगलवार दोपहर को किसान को तेज़ गर्मी और उमस से घबराहट होने से किसान बेहोश हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया । दरअसल, नरसिंहगढ विकास खंड के बोड़ा नगर में संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ,पहले तो किसानों द्वारा अपनी गेहूं की फसल को बड़ी परेशानियों के बीच 10 -10 दिनों तक गेँहू खरीदी केंद्रों पर अपना नम्बर लगवाकर बड़ी मशक्कत और कई लड़ाई,झगड़ा के बीच किसानों ने गेँहू की फ़सल तुलवाई थी, अब उसी फसल का इन दिनों बैंक से रुपए लेने और ऋण की राशि लेने के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बैंक में किसानों का भुगतान समय से नहीं हो रहा है ,वही बैंक के बाहर किसानों की भारी भीड़ लग रही है, उधर इस समय किसानों को रुपयों की भी आवश्यक जरूरत पड़ रही है,किसान अपने रुपये निकालने के लिए रात्रि से बैंक के सामने पास बुक की लाइन लगाकर बैठ जाते हैं । इनका कहना है- किसान को क्या हुआ है,हमे इसकी कोई जानकरी नहीं है,पानी और टेंट की पर्याप्त व्यवस्था की गई है,किसानों को कोई परेशानी नहीं हो रही है,कुछ किसान है जो लाइन में न लगते हुए नियम तोड़कर शाखा में रुपये का लेनदेन करने आते हैं, इससे अव्यवस्था उत्पन्न होती है,वही बैंक में तीन बजे रात्रि से किसान भले ही आ रहे हैं,बैंक का समय दोपहर 11 बजे से 5 बजे तक है। सुबह 10 बजे से आकर भी लाइन लगा सकते हैं,ये बैंक किसानों की बैंक है, सभी किसानों को बैंक के नियम का पालन करना चाहिए। मोहन सिंह परमार प्रबंधक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा, बोड़ा हिन्दुस्थान समाचार / प्रेम/मयंक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in