बैंक अलार्म ने बदमाशों को भगाया

बैंक अलार्म ने बदमाशों को भगाया

बैंक अलार्म ने बदमाशों को भगाया नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। जिले के सदर बाजार इलाके में कड़े सुरक्षा इंतजाम के दावों के बीच सदर बाजार इलाके में नकाबपोश बदमाश एटीएम मशीन को लूटने पहुंच गए। बदमाश पूरे साजो सामान के साथ आए, साथ में गैस कटर व छोटा सिलेंडर भी लाए। एटीएम मशीन को लादकर ले जाने के लिए ढोने वाला रिक्शा भी साथ में था। बदमाश गैस कटर से एटीएम मशीन को काटने में कामयाब हो पाते, इस बीच बैंक का अलार्म बज जाने से वहां गश्त कर रहे पुलिसकर्मी पहुंच गये। इधर, पुलिस टीम से पहले ही पकड़े जाने के डर से बदमाश वहां से फरार हो गए। हड़बड़ी में मौके पर ही सिलेंडर व गैस कटर मशीन भी छूट गई, एक जोड़ी चप्पल भी मिली। वारदात से पहले बदमाशों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया। गनीमत रही कि कैश नहीं निकाल सके। इस मामले में बैंक अधिकारी की शिकायत पर सदर बाजार थाने की पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, अलीसा सोनल जो कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सदर बाजार में मैनेजर हैं। शुक्रवार सुबह बैंक सहकर्मी रूबल मिगलानी ने कॉल करके सूचना दी कि बैंक के एटीएम को काटकर किसी ने कैश निकालने की कोशिश की है। मैनेजर करीब 10.20 पर बैंक पहुंची। बैंक के एटीएम रूम के बाहर स्टाफ व अन्य लोग खड़े थे। शटर के कुन्डे कटे हुये थे। एटीएम मशीन को लेफ्ट साइड से काटकर नुकसान पहुंचाया गया था। मशीन के पास ही एक गैस कटर, लाल रंग का सिलेन्डर व एक काले रंग का सिलेन्डर पड़ा हुआ मिला। इसके बाद हेड कैशियर ने मशीन का कैश काउंट किया। वो पूरा मिला, जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। इधर घटना की सूचना मिलने पर सदर बाजार पुलिस पहुंची। जांच में पता चला कि तड़के 3:55 पर जब पुलिस गश्त कर रहे थे। कुतुब चौक के पास सिपाई अमित को साइरन की आवाज सुनाई दी। अमित व अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। एटीएम रूम के अन्दर धुआं हो रहा था। अलार्म लगातार बज रहा था। मौके पर पही एक जोड़ी चप्पल व लोहे की रॉड पडी थी। सड़क पर आकर देखा तो एक माल ढोने वाला रिक्शा खडा था। फिलहाल सभी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से जांच कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in