बेरोजगार शिक्षित महिलाओं के लिए खुशखबरी : अब मेट बनाने में मिलेगी प्राथमिकता
बेरोजगार शिक्षित महिलाओं के लिए खुशखबरी : अब मेट बनाने में मिलेगी प्राथमिकता

बेरोजगार शिक्षित महिलाओं के लिए खुशखबरी : अब मेट बनाने में मिलेगी प्राथमिकता

जालोर, 19 जून (हि.स.)। जालोर जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार शिक्षित महिलाओं व युवतियों के लिए खुशखबरी है।जिले में अब मनरेगा के तहत जिन स्थानों पर पुरुष मेट लगे हुए हैं और वहां कार्य में कोई विशेष प्रगति नहीं है तो उन स्थानों पर अब ऐसे मेटों को हटाकर वहां की बेरोजगार शिक्षित महिलाओं व युवतियों को मेट बनाने में प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार की ओर से इस प्रकार की प्राथमिकताएं तय की गई है। इसी के तहत सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को 1 दिन में जिले भर में मनरेगा कार्यो का जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय टीमों ने औचक निरीक्षण किया कार्य में प्रगति नहीं ला पाने वाले मित्रों को ब्लैक लिस्टेड भी किया गया है। टीमों ने शुक्रवार को जिले की सभी पंचायतों में निरीक्षण किया है। राज्य सरकार के निर्देश पर शुक्रवार को जिले भर में 95 टीम ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें 10 जिला स्तरीय व 85 ब्लॉक स्तरीय टीम शामिल है। इन टीमों में एसडीएम, तहसीलदार, विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी शामिल थे। इस औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर मनरेगा कार्य की प्रगति व श्रमिकों को सजग करना था। साथ ही टास्क पूर्ति कर श्रमिकों की आमदनी की बढ़ोतरी के प्रयास भी शामिल है। अधिकारियों ने ग्राम विकास अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि जहां पर पुरुष मेट लापरवाही बरत रहे हैं, वहां शिक्षित महिलाओं व युवतियों को तत्काल प्रभाव से मेट नियोजित किए जाए। औचक निरीक्षण के दौरान सियाणा में 10 साल से कार्यरत मेट किशोर कुमार को अधिकारियों ने मनरेगा के कार्य उनकी जिम्मेदारियों के बारे में पूछा तो वह जवाब नहीं दे नहीं दे पाया। जिस कारण उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। जिला परिषद के अधिशासी अभियंता भैराराम बिश्नोई ने 4 पंचायतों के 10 कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in