बुरहानपुर में आठ पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौंटे
बुरहानपुर में आठ पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौंटे

बुरहानपुर में आठ पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौंटे

बुरहानपुर, 18 जून (हि.स.)। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि जिला बुरहानपुर ग्रीन जोन की ओर लगातार बढ़ रहा है। इसी क्रम में गुुरवार को शहर के आयुर्वेदिक कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर से 8 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। यह परिणाम निश्चित तौर पर समस्त जिलेवासियों एवं जिला प्रशासन के प्रयासों के फलस्वरूप हो पा रहा है। स्वस्थ मरीजों ने सह्नदय स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं परिवार जैसा माहौला देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमके गर्ग, डॉ. इरफान सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अपने घरों की ओर लौट रहे स्वस्थ मरीजो का उत्साहवर्धन किया गया। पूर्व घोषित 16 जोखिम क्षेत्रों को किया मुक्त वहीं, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने गुरुवार को अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट बुरहानपुर के प्रतिवेदन पर पूर्व में घोषित जोखिम क्षेत्रों रास्तीपुरा, सिलमपुरा कडिय़ावाड़ी वार्ड नंबर-4, नवदुर्गा मंदिर के पास राजपुरा वार्ड नं-35 व हनुमान मंदिर के पास डाकवाड़ी वार्ड-36, श्री कृष्णा मंदिर के पीछे रास्तीपुरा वार्ड नं-38, सूर्या होटल के पीछे राजीव वार्ड-39, रास्तीपुरा वार्ड नं-38 मुन्ना ठाकुर के घर के पास, महाजनापेठ मोरे आर्ट के पास पीएचई आफिस के पास, नया मोहल्ला, प्रतापपुरा मनोज तारवाला के घर के पास, जैनाबाद बाजार पट्टी, सरस्वती नगर सरस्वती स्कूल के पास, मालीवाड़ा सेंटटेरेसा स्कूल रोड़ सुलभ कॉम्प्लेक्स के सामने, डॉ.राजेन्द्र वार्ड हमीदपुरा खानभाई कोलस्टोरेज के सामने, इतवारा गोकुल चंद्रमा मंदिर के पास, ग्राम पंचायत बिरोदा वार्ड नंबर-15 राम मंदिर के पास और ग्राम पंचायत बिरोदा विठ्ठल मंदिर के पास को कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाये जाने पर अनुशंसा उपरांत जोखिम मुक्त कर दिया है। यहां से बेरिकेड्स हटा लिये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in