बीसीएस पीजी कालेज की 51 प्रतिशत से अधिक सीट भरी, ऑनलाइन आवेदन की जानकारी लेने छात्र पहुंचे कालेज
बीसीएस पीजी कालेज की 51 प्रतिशत से अधिक सीट भरी, ऑनलाइन आवेदन की जानकारी लेने छात्र पहुंचे कालेज

बीसीएस पीजी कालेज की 51 प्रतिशत से अधिक सीट भरी, ऑनलाइन आवेदन की जानकारी लेने छात्र पहुंचे कालेज

धमतरी, 10 सितंबर ( हि. स.)। जिले के सबसे बड़े कालेज मेें प्रवेश के लिए इस साल भी बड़े पैमाने पर छात्रों ने आवेदन किया है। कोरोना संक्रमण के चलते इस साल कालेज में पढ़ाई तो शुरू नहीं हो पाई है, लेकिन प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। कालेज में प्रवेश के लिए पं रविवि ने तीसरी मेरिट सूची पर प्रवेश बंद कर दी है, इसमें से बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 80 छात्रों ने प्रवेश लिया। वर्तमान में महाविद्यालय की 51 प्रतिशत सीट भर गई है। 49 प्रतिशत अब भी खाली है। खाली सीटों पर छात्र फिर से प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए पं रविवि ने पोर्टल खोल दिया है। दो दिन आवेदन करने का समय दिया गया। नौ सितंबर से 10 सितंबर तक पोर्टल खुला होने पर छात्र आवेदन कर रहे हैं। देर रात तक छात्रों ने आवेदन किया। 11 को चौथी मेरिट सूची निकाली जाएगी। 12 व 13 सितंबर को छात्रों को कालेज में प्रवेश दिया जाना है, लेकिन 13 सितंबर को रविवार होने के कारण छात्रों को सिर्फ एक दिन प्रवेश के लिए मिलेगा। पं रविवि से संबद्ध कालेजों में 15 सितंबर तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। चौथी मेरिट सूची आने के बाद प्रवेश बंद की जाएगी। सामान्य व ओबीसी वर्ग में 70 से 80 प्रतिशत सीटें भर चुकी है। 50 प्रतिशत एसटी व एससी की सीटें खाली हैं। इन सीटों को अनारक्षित कर 14 व 15 को प्रवेश दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार बीसीए, डीसीए व बीएससी होमसाइंस में तीसरी मेरिट सूची में नाम आने वाले छात्रों ने प्रवेश नहीं लिया। बीसीए में दो, डीसीए में आठ और बीएससी होमसाइंस में छह छात्रों ने ही पूर्व में एडमिशन लिया। इसके बाद प्रवेश लेने छात्र आवेदन कर रहे, लेकिन कालेज में एडमिशन नहीं ले रहे हैं। इसी तरह नारायण राव मेघावाले गर्ल्स कालेज में 53 प्रतिशत सीट भर चुकी है। यहां प्रथम वर्ष में 425 सीट हैं, इनमें में 227 छात्राओं ने प्रवेश ले लिया। 47 प्रतिशत सीट खाली है। बीए में 132, बीएससी बायो में 32, बीएससी गणित में 32, बीकॉम में 31 छात्राओं ने प्रवेश लिया है। बीसीएस पीजी कालेज के प्रवेश प्रभारी प्रो. डॉ. प्रकाश चौधरी ने कहा कि तीसरी मेरिट सूची में प्रवेश बंद हो गया है। चौथी मेरिट सूची के लिए पोर्टल खुला है। आज रात 12 बजे तक छात्र फार्म भर सकते हैं। आगे प्रवेश की तारीख नहीं बढ़ती है, तो 14 व 15 को खाली सीटों को समायोजित किया जा सकता है। इसमें आवेदन करने वाले कोई भी छात्र प्रवेश ले सकेंगे। पिछले साल की तरह इस साल भी काफी संख्या में छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। वर्तमान में बीए में 166, बीकाम में 155, बीकाम आईटी में 24, बीएससी बायो में 14, बीएससी गणित में 61, बीएससी आईटी में 31, बीसीए में दो, डीसीए में आठ, बीएससी होमसाइंस में छह ने प्रवेश लिया है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in