बीइंग भगीरथ ने शुरू की ब्लड हेल्पलाइन

बीइंग भगीरथ ने शुरू की ब्लड हेल्पलाइन
बीइंग भगीरथ ने शुरू की ब्लड हेल्पलाइन

हरिद्वार, 14 जून (हि.स.)। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रविवार को बीइंग भगीरथ टीम ने जरूरतमंदों के लिए ब्लड हेल्पलाइन की शुरुआत करते हुए कनखल स्थित रामकृष्ण मिशन ब्लड बैंक में शिविर का आयोजन किया। बीइंग भगीरथ के अध्यक्ष शिखर पालीवाल ने बताया कि हेल्पलाइन की औपचारिक शुरुआत करते हुए टीम की ओर से रामकृष्ण मिशन अस्पताल में आयोजित सूक्ष्म रक्तदान शिविर में टीम के स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया । उन्होंने बताया कि ब्लड हेल्पलाइन शुरू करने का उद्देश्य जनता को रक्तदान का महत्व बताते हुए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर 2 मिनट में किसी ना किसी इंसान को खून की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि ब्लड हेल्पलाइन नंबर 7618-231-231 है। यह पूरे दिन काम करेगा। रामकृष्ण मिशन के स्वामी दयाधिपानंद ने बताया कि कभी भी प्रदेश में कहीं भी किसी को रक्त की आवश्यकता होगी टीम के स्वयंसेवक जोकि देश के अलग-अलग शहरों में है, आवश्यकता पड़ने पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। ब्लड हेल्पलाइन की मुहिम राहुल गुप्ता, विशाल नानकानी, शुभक विश्नोई व गौरव कपूर के संयोजन में चलेगी। रक्तदान करने वालों में तन्मय शर्मा, आदित्य भाटिया, मधुर वसन, अक्षय, गौरव, आयुष, अंकुर शर्मा, धीरज तलवार, विपिन आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in