बी.यू. में यूजीसी की स्ट्राईड परियेाजना का दूसरा माॅड्यूल सम्पन्न
बी.यू. में यूजीसी की स्ट्राईड परियेाजना का दूसरा माॅड्यूल सम्पन्न

बी.यू. में यूजीसी की स्ट्राईड परियेाजना का दूसरा माॅड्यूल सम्पन्न

झांसी, 15 जून (हि.स.)। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के स्ट्राइड (स्कीम फॉर ट्रांसडिसिप्लिनरी रिसर्च फॉर इंडिआस डेवलपिंग इकोनाॅमी) कॉम्पोनेन्ट एक के अंतर्गत बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को प्राप्त परियोजना के द्वितीय मॉड्यूल सम्पन्न हो गया है। परियोजना के समन्वयक प्रो.एमएम सिंह ने बताया कि द्वितीय माॅड्यूल के अन्तर्गत प्रतिभागियों को विभिन्न उपकरणों पर व्यवाहारिक प्रशिक्षण दिया जाना था, लेकिन कोविड-19 के कारण उत्पन्नद परिस्थितियों के कारण यह सम्भव नही हो सका। जिसके कारण ऑनलाइन वर्चुअल प्रशिक्षण 12 मई से प्रारम्भ होकर 6 जून को संपन्न हो गया। उन्होंने बताया कि परिस्थितियां सामान्य होने पर सभी प्रतिभागियों को भौतिक रूप से प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस दौरान प्रतिभागियों को 04 बाह्य एवं 09 आतंरिक विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न शोध उपकरणों जैसे गैस क्रोमैटोग्राफी-मास स्पेक्ट्रोमीटर, रियल टाइम पीसीआर, एक्स-रे डिफ्रेक्टोमीटर, लायोफिलाइजर, अल्ट्रासॉनिकेटर, सेल कल्चर तकनीकी, जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस, फिजिकल क्वांटिटी मेजरमेंट सिस्टम, स्कैनिंग टनलिंग माइक्रोस्कोप आदि के सैद्धान्तिक कार्य करने के तरीके और उपयोगों पर 45 घंटे से अधिक के व्याख्यान कराये गए। जिसमे रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरविन्द कुमार का कृषि एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेवी. वैशम्पायन का ज्ञान के सिद्धांत पर दिए गए व्याख्यान भी सम्म्लिित हैं। प्रो. सिंह ने बताया कि मॉड्यूल-3, में प्रत्येक प्रतिभागीं से प्रोजेक्ट करवाकर शोध प्रशिक्षण दिया जाना है। सभी प्रतिभागियों को सामाजिक सरोकार के विषयों पर प्रोजेक्ट्स दिए गए हैं जो कि विद्यार्थी अपने विभाग के शिक्षकों के निर्देशन में अगस्त माह तक पूर्ण कर लघु शोध प्रबन्ध जमा करेंगे। जिनका प्रस्तुतिकरण सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में कराया जाना प्रस्तावित है। प्रोजेक्ट कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए जुलाई माह में प्रोग्रेस रिव्यु प्रेसेंटेशन्स कराये जायेंगें। उक्त प्रोजेक्ट कार्य पूर्ण करने के लिए प्रतिभागियों को केमिकल्स एवं सैंपल एनालिसिस आदि के लिए स्ट्राइड प्रोजेक्ट से 9 हजार रुपये प्रति प्रतिभागी की सहायता दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in