बिना सेनेटाइज हुए सरकारी दफ्तरों में अब प्रवेश की इजाजत नहीं
बिना सेनेटाइज हुए सरकारी दफ्तरों में अब प्रवेश की इजाजत नहीं

बिना सेनेटाइज हुए सरकारी दफ्तरों में अब प्रवेश की इजाजत नहीं

बिना सेनेटाइज हुए सरकारी दफ्तरों में अब प्रवेश की इजाजत नहीं सचिवालय के मुख्य द्वार पर तैनात की गई सेनेटाइजेशन टीम पटना, 19 मार्च (हि.स.) । देश में कोरोना को लेकर केन्द्र सरकार से लेकर राज्य की नीतीश सरकार भी पूरा एहतियात बरत रही है। कोरोना वायरस के खौफ से लोगों को बिना सेनेटाइज किये सरकारी दफ्तरों में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। पटना के मुख्य सचिवालय भवन के मुख्य द्वार पर ही सेनेटाइज करने वाली टीम को तैनात कर दिया गया है और यह टीम सभी खास-ओ-आम को सेनेटाइज करके ही सचिवालय परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दे रही है। बता दें कि बिहार सरकार ने पहले ही फैसला लेते हुए राज्य के सारे स्कूल, कॉलेज, मॉल को बंद रखने के आदेश के साथ-साथ 50 लोगों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया है। सबको बंद कर दिया गया है और इसके साथ ही बिहार में महामारी एक्ट लागू कर दिया है। कोरोना से बचाव के लिए अब नीतीश सरकार ने फैसला किया है कि सत्ता के गलियारे में एंट्री से पहले सभी को सेनेटाइज किया जाएगा। उसके बाद ही उन्हें एंट्री मिलेगी। इसके लिए सचिवालय कैंपस के मुख्य द्वार पर ही सेनेटाइज करने वाली टीम को लगाया गया है जो आने वाले हर शख्स को सेनेटाइज कर रही है। यही नहीं ,अगर कोई गाड़ी से एंट्री कर रही है तो उसे भी रुकवाकर सेनेटाइज किया जा रहा है। बता दें कि कोरोना को लेकर बिहार सरकार अलर्ट मोड में है। पटना की सभी सरकारी बसों को भी सेनेटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी सरकारी दफ्तरों को भी सेनेटाइज करने की कवायद शुरू की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in