बिना विद्युत उपभोग के बिजली का बिल
बिना विद्युत उपभोग के बिजली का बिल

बिना विद्युत उपभोग के बिजली का बिल

बांदा, 21 जून (हि.स.)। जनपद के नरैनी तहसील अन्र्तगत बिना विद्युत उपभोग के एक उपभोक्ता का बिजली का बिल निरंतर आ रहा है। जिससे परेशान होकर उपभोक्ता ने विभाग के अधीक्षण अभियंता से लिखित शिकायत की है। श्रीमती रानी का सन 2016 में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना प्लान 12 के तहत महुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत कबरे का पुरवा के अंश खानपुर का चयन सूची में नाम आया था इस योजना को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति विद्युतीकरण योजना में परिवर्तित कर दिया गया। इसी योजना के तहत ग्राम खानपुर में अंतोदय कार्ड धारक श्रीमती रानी पत्नी रामचंद्र के नाम पांच सितम्बर 2016 में विभागीय अधिकारियों द्वारा अंतोदय विद्युत एचटी लाइन का कनेक्शन कर दिया गया। कनेक्शन संख्या 721700466786 है तथा मीटर भी लगा दिया गया। लेकिन इस कनेक्शन में विद्युत नहीं प्रवाहित की गई। पांच सितम्बर 2016 से लेकर नौ मार्च 2018 तक का बिल भेजा गया जिसका भुगतान भी बिना विद्युत उपभोग के 1757 रुपए कर दिया गया। कनेक्शन धारक के पति रामचंद्र ने भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि चार वर्ष बीत जाने पर न तो विद्युत आपूर्ति की गई न ही मेन ट्रांसफार्मर से मकान तक लाइन खिंचवाई गई इसके बावजूद माह मई 2020 में धारक के मोबाइल में 22 सौ रुपये से अधिक का बकाया बिल की अदायगी का मैसेज भेज दिया गया। इस प्रकार विभाग की लापरवाही से उपभोक्ता का शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है। धारक ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी 17 जुलाई 2019 को अधीक्षण अभियंता को लिखित शिकायत कर चुका है मगर फरियाद को कचरे की टोकरी में डालकर अनसुना कर दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in