बालिका संरक्षक गृह तक पहुंचा कोरोना, 15 किशोरियां और 18 संवासिनी पॉजिटिव
बालिका संरक्षक गृह तक पहुंचा कोरोना, 15 किशोरियां और 18 संवासिनी पॉजिटिव

बालिका संरक्षक गृह तक पहुंचा कोरोना, 15 किशोरियां और 18 संवासिनी पॉजिटिव

- स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने बालिका संरक्षक गृह को किया सेनिटाइज कानपुर, 18 जून ( हि .स . ) । जनपद में कोराना वायरस के संक्रमण की चेन टूटने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। इसी क्रम में कोरोना का कहर बालिका संरक्षक गृह तक अब जा पहुंचा है और स्वरूप नगर के बालिका संरक्षक गृह की 18 संवासिनी और राजकीय बालिका गृह की 15 किशोरियां कोरोना पॉजिटिव पायी गयी। वहीं नगर निगम के दो और कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इसके बाद नगर निगम की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। वहीं बीते दिनों कोरोना पॉजीटिव पाए गए पीएनबी अफसर की पत्नी भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। बालिक गृह में एक साथ कई कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम ने गुरुवार को पूरे परिसर को सेनिटाइज किया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड लैब से आयी रिपोर्ट में स्वरुप नगर के बालिका संरक्षक गृह की 18 संवासिनी और राजकीय बाल बालिका गृह की 15 किशोरियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यहां एक महिला की रैंडम जांच हुई थी, जिसमें वह कोरोना पॉजीटिव मिली थी। ऐसे में इसी संक्रमित महिला से अन्य लोगों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल, पुलिस ने गुरुवार को संवासिनी गृह के बाहर बैरीकेडिंग लगाकर किसी की भी आवाजाही पर रोक लगा दी है। वहीं नगर निगम के दो और कर्मचारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, इन दोनों के कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद नगर निगम की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है।इस बीच पंजाब नेशनल बैंक की पांडुनगर शाखा में कार्यरत पत्नी भी कोरोना पॉजीटिव पायी गई हैं। कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट आने के बाद पीएनबी अफसर की पत्नी को गुरुवार को रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हिन्दुस्थान समाचार /अजय / मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in