बाल श्रमिक,अपशिष्ट संग्राहक और भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों का होगा सर्वेक्षण
बाल श्रमिक,अपशिष्ट संग्राहक और भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों का होगा सर्वेक्षण

बाल श्रमिक,अपशिष्ट संग्राहक और भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों का होगा सर्वेक्षण

रायपुर 22 दिसंबर (हि. स.)। कलेक्टोरेट के रेडक्रॉस सभाकक्ष में आज बाल श्रमिक,अपशिष्ट संग्राहक और भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों के सर्वेक्षण एवं बचाव के लिए विशेष अभियान चलाए जाने हेतु कलेक्टर डॉ एस. भारतीदासन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक ली। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय और पंचायत स्तर पर विभागीय समन्वय से ऐसे बच्चों की पहचान करने सर्वेक्षण कार्य 21 जनवरी 2021 तक पूर्ण कर लिया जाए। इन चिन्हाकित बच्चों को शाला प्रवेश,स्वास्थ्य देखभाल,पुनर्वास हेतु पंचायत ग्रामीण विकास,कौशल उन्नयन आदि की लिए विभागीय समन्वय आवश्यक है। ज्ञात हो कि बाल श्रमिक,अपशिष्ट संग्राहक,भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों की दुर्दशा को दृष्टिगत रखते हुए, ऐसे बच्चे जो अपनी उत्तरजीविता, भोजन, पानी, वस्त्र, आश्रय एवं संरक्षण हेतु प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के संघर्षों एवं चुनौतियों का सामना करते हैं। इन बच्चों को आर्थिक, लैंगिक एवं अन्य विभिन्न प्रकार के शोषण के शिकार होने का गंभीर खतरा रहता है। इस प्रकार के बच्चों की पहचान व चिन्हांकन कर उन्हें सुरक्षा,संरक्षण एवं आश्रय प्रदान करते हुए, शिक्षा एवं अन्य आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके परिवार को भी शासन के विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने, प्रशिक्षण एवं रोजगार की व्यवस्था कराते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु संबंधित विभागों के समन्वय से सर्वे कार्य किया जाना है। कलेक्टर ने सर्वेक्षण कार्य को कोविड-19 के संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय, माननीय उच्च न्यायालय, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशो और प्रोटोकाल का पालन करते हुए संपादित करने के निर्देश दिए। ऐसे बच्चों का नगरीय प्रशासन विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वयन, प्रचार-प्रसार, बच्चों और परिवार के पुर्नवास एवं उनके आजीविका के विभिन्न उपायों में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पांडेय, एन.जी.ओ के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in