बाइकर्स गिरोह के तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, तीन लाख के मोबाइल बरामद

बाइकर्स गिरोह के तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, तीन लाख के मोबाइल बरामद

बाइकर्स गिरोह के तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, तीन लाख के मोबाइल बरामद कानपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। बादशाहीनाका पुलिस ने छापेमारी कर लूट की वारदात करने वाले बाइकर्स गिरोह तीन लुटेरों को पकड़ा है। गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से तीन लाख कीमत के लगभग डेढ़ दर्जन मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने शनिवार को मोबाइल लूट करने वाले बाइकर्स गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मार्निंग वॉक करने वाले बुजुर्ग, महिलाओं को निशान बनाकर लूटपाट करने वालों के खिलाफ धरपकड़ के लिए सर्किल पुलिस को लगाया गया था। इसी कड़ी में बादशाहीनाका इंस्पेक्टर राजन कुमार रावत को सूचना मिली कि इलाके में बाइकर्स लुटेरे गिरोह के सदस्यों के होने की सूचना मिली। जानकारी के आधार पर इंस्पेक्टर ने पुलिस टीम के साथ कुली बाजार मोड़ के पास लूट व चोरी के लाखों रुपये के मोबाइल बेचने की फिराक में खड़े तीन लोगों को घेराबंदी करने के बाद पकड़ लिया। तलाशी में उनके कब्जे से लूट व चोरी के 16 महंगे मोबाइल बरामद हुए। जिसके बाद हिरासत में लिए गए तीन युवकों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो उनके बाइकर्स लुटेरे व चोर गिरोह के सदस्य होने की जानकारी हुई। एसपी पूर्वी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में इस्लाम, मोनिश अंसारी और तीसरा राहत हैं। तीनों के कब्जे से तीन लाख कीमत के लूट व चोरी के मोबाइल बरामद करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in