बांसशिल्प के उत्पाद का बेहतर फोटोग्राफी कर ऑनलाइन विक्रय करें : अभिजीत सिंह
बांसशिल्प के उत्पाद का बेहतर फोटोग्राफी कर ऑनलाइन विक्रय करें : अभिजीत सिंह

बांसशिल्प के उत्पाद का बेहतर फोटोग्राफी कर ऑनलाइन विक्रय करें : अभिजीत सिंह

नारायणपुर, 09 सितंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय में संचालित बांस शिल्प केंद्र द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी लेने कलेक्टर अभिजीत सिंह बुधवार को बांस केंद्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण बांस शिल्पकार द्वारा तैयार की जाने वाली बांस की कलाकृतियों के लिए कच्चे माल, बिक्री हेतु बाजार, मिलने वाली मजदूरी, आय आदि के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रबंधक, हस्त शिल्प विकास बोर्ड जे एल मरावी से इसके मार्केटिंग के बारे में जानकारी ली। मरावी ने बताया कि वर्तमान में बांस शिल्प केंद्र, शो रूम के माध्यम से जिले के लोगों एवं बाहर के लोगों को बेचा जा रहा है। कलेक्टर ने बांस शिल्प केंद्र के आकर्षक शिल्प और किफायती घरेलू सजावटी सामान को ऑनलाइन उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने शिल्पियों के उत्पादों की बेहतर फोटोग्राफी कर ऑनलाइन मार्केटिंग में रजिस्ट्रेशन कर बेचने कहा है। कलेक्टर ने बांस शिल्प केंद्र मेंशिल्पियों द्वारा तैयार किये जा रहे सामग्रियों के बारे में पूछा । प्रबंधक ने बताया कि अभी वर्तमान में केंद्र में 20 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बांस शिल्प केंद्र में 12 शिल्पी कार्यरत है, जिसमें से 04 शिल्पी पंजीकृत है। कलेक्टर श्री सिंह ने सामग्रियों के निर्माण में लगने वाले समय, मिलने वाली मजदूरी, निर्माण से होने वाली आमदनी,बाजार की उपलब्धता आदि के बारे में विस्तृत चर्चा किया। उन्होंने प्रबंधक से इनके द्वारा उत्पादित सामग्री का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार/राकेशपांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in