बस्तर आर्ट से की जा रही मकई गार्डन की सजावट
बस्तर आर्ट से की जा रही मकई गार्डन की सजावट

बस्तर आर्ट से की जा रही मकई गार्डन की सजावट

धमतरी, 19 सितंबर ( हि. स.)। शहर के हृदय स्थल के पास मकई गार्डन है। मकई तालाब में सुंदर गार्डन के बनने के बाद यहां की रौनकता काफी बढ़ गई। मकई गार्डन के प्रवेश द्वार को इन दिनों बस्तर आर्ट से सजाया जा रहा है, जिससे इसकी सुंदरता और बढ़ गई है। लोग सुकून के दो पल बिता सकें, इस उद्देश्य घड़ी चौक के पास मकई तालाब में मकई गार्डन का निर्माण हुआ है। तालाब के बीचोबीच बनाए गए इस गार्डन में लगाए गए फूल के पौधों का आकर्षण देखते ही बनता है। सुबह और शाम के समय यहां काफी संख्या में लोग टहलने के लिए पहुंचते हैं। यहां पर झूले और ओपन जिम के सामान लगाए जाने से लोगों को काफी सहूलियत हो गई है। लोग घूमने के साथ साथ ओपन जिम के सामानों से शारीरिक व्यायाम भी कर लेते हैं। मकई गार्डन के प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाने के लिए सप्ताह भर से प्रवेश द्वार पर बस्तर की आदिवासी संस्कृति को करते हुए चित्रकारी की जा रही है। इसके अलावा काउंटर को भी झोपड़ी की तर्ज में सजाया जाएगा। यहां पर यह चित्रकारी चित्रकार शुभम यादव कर रहे हैं। केयर टेकर सुरेश गुप्ता ने बताया कि प्रवेश द्वार में चित्रकारी करने के बाद इसे सजाया भी जाएगा। सप्ताहभर के भीतर यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in