बस स्टैण्ड से दिन दहाड़े चुराई बस, तीन गिरफ्तार

बस स्टैण्ड से दिन दहाड़े चुराई बस, तीन गिरफ्तार

बैतूल, 18 जून (हि.स.)। सायकिल और मोटर साइकिल चोरी की घटनाएं तो आए दिन होती रहती हैं, लेकिन अब चोरों ने बस चुराना भी प्रारंभ कर दिया है। गुरुवार को बैतूल में बस स्टैण्ड पर खड़ी बस को दिन दहाड़े ही चुरा लिया और बस सोनाघाटी होते हुए चिचोली के रास्ते पर ले गए, लेकिन जोगली के पास ग्रामीणों की सतर्कता से बस चोरी होने से बच गई। ग्रामीणों ने चोरों को दबोचकर चिचोली पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल चिचोली पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। चोरों ने बस क्यों चुराई इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। चिचोली थाना प्रभारी दीपक पाराशर ने बताया कि माँ शारदा बस सर्विस के संचालक धनराज राठौर की 50 सीटर बस क्रमांक एमपी 48 पी 9911 बस स्टैण्ड के पीछे स्थित मैदान पर लॉकडाऊन पीरियेड से ही खड़ी हुई थी। गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पप्पू धुर्वे (28), संतोष सरेआम (25) दोनों निवासी झगड्या एवं एक बीजादेही का 17 वर्षीय नाबालिग ने बस चोरी कर ली। पाराशर ने बताया कि तीनों बस को दिन दहाड़े बस स्टैण्ड से चुराकर ले जा रहे थे, तभी बस एजेंट अफरोज खान ने बस को जाते हुए देखा तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी धनराज राठौर को दी तो उन्होंने कहा कि बस चोरी हो गई है। इसके बाद राठौर ने तत्काल डायल 100 को फोन लगाया और साथियों, परिचितों से भी बस का पता करने के लिए कहा। इसके बाद बस जोगली में ग्रामीणों ने पकड़ी और चोरों को भी दबोच लिया। जोगली में लगाई बेरीकेटिंग बस के पीछे-पीछे बस के मालिक धनराज भी जा रहे थे और उन्होंने जोगली के पास अपने परिचित गज्जू नाम के व्यक्ति को सूचना भी दी, इसके बाद आनन-फानन में बस पर बाईक रखकर बेरीकेटिंग कर दी गई थी। जैसे ही बस जोगली पहुंची ग्रामीणों ने बांस के बेरीकेट लगाकर बस रोक ली और उसे ले जा रहे चोरों को धर दबोचा। उन्हें चिचोली पुलिस के हवाले किया गया है। खास बात यह है कि चोरों ने मुख्य मार्ग से न जाकर चिचोली की ओर जाने वाला सोनाघाटी की ओर का परिवर्तित मार्ग पकड़ा लेकिन वे धर दबोचे गए। बताया जा रहा है कि चोरों ने इसके पहले एनपी बस कंपनी और डिस्ट्रिक्ट बस को भी चुराने का प्रयास किया। जमकर की धुनाई फिर किया पुलिस के हवाले जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्राम जोगली में बस को पकडऩे के लिए ग्रामीणों द्वारा लगाई बेरीकेटिंग और अवरोधकों की वजह से जैसे ही बस धीमी हुई वैसे ही गज्जू नाम का व्यक्ति बस पर चढ़ गया और चाबी निकाल ली। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों की जमकर पहले धुनाई की और उसके बाद तीनों को चिचोली पुलिस के हवाले कर दिया गया। चौकीदार की पत्नी से ली चाबी प्रारंभ जानकारी के अनुसार तीनों ने बस स्टैण्ड मैदान पर खड़ी बस के चौकीदार के घर गए लेकिन चौकीदार घर पर नहीं था। चोरों ने चौकीदार की पत्नी से कहा कि सेठ ने गाड़ी बुलाई है इसलिए आप चाबी दे दो। तीनों से एक बस का हेल्पर है और उसे चौकीदार की पत्नी पहचानती भी है इसलिए उसने चाबी दे दी और तीनों बस लेकर रफू चक्कर हो गए। इनका कहना... चिचोली पुलिस कार्यवाही कर रही है। तीनों को लाने के लिए कोतवाली से टीम रवाना हो गई है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। मोहित दुबे, कोतवाली थाना प्रभारी, बैतूल हिन्दुस्थान समाचार / विवेक / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in