बलरामपुर एसपी ने एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
बलरामपुर एसपी ने एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

बलरामपुर एसपी ने एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

बलरामपुर, 24 जून (हि.स.)। रिश्वत लिये जाने की ऑडियो रिकार्डिंग मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को थाना गौरा के एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है। मामले की जांच सीओ सिटी को सौपी गई है। पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि दोपहर लगभग 11 बजे व्हाट्सएप्प के माध्यम से एक व्यक्ति के द्वारा कुछ ऑडियो क्लिप्स भेजी गयीं, जिसमे थाना गौरा चौराहा के कुछ पुलिसकर्मियों के द्वारा एक वादी से रिश्वत लेते हुए मुकदमे में फर्जी धाराएं बढ़ाने की बात की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल स्वयं और सीओ सिटी के द्वारा जांच की गई। ऑडियो क्लिप में बहुत अधिक स्पष्टता न होने के बाद भी प्रथम दृष्टया एसएचओ गौरा चौराहा संतोष सरोज, थाने के मुंशी और एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले को लेकर सीओ सिटी को दो दिन में इसकी पूर्ण कर जांच आख्या देने के लिए निर्देशित किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in