बंधन बैंक पर लगा प्रतिबंध हटा, नए ब्रांच खोलने की मिली इजाजत

बंधन बैंक पर लगा प्रतिबंध हटा, नए ब्रांच खोलने की मिली इजाजत

बंधन बैंक पर लगा प्रतिबंध हटा, नए ब्रांच खोलने की मिली इजाजत नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बंधन बैंक पर नए ब्रांच खोलने पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है। हालांकि, आरबीआई ने यह प्रतिबंध कुछ शर्तों के साथ हटाया है। बंधन बैंक को रिजर्व बैंके ने निर्देश दिया है कि एक वित्तीय वर्ष में खोले जाने वाले कुल बैकिंग आउटलेट में से 25 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में खोले जाए, जहां बैंकिंग सुविधाएं मौजूद नहीं हैं। बैंक ने बुधवार को ये जानकारी दी। बैंक ने बयान जारी कर बताया है कि उसे 25 फरवरी को आरबीआई की तरफ से एक पत्र मिला, जिसमें नई शाखाएं की इजाजत मिलने की जानकारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने बंधन बैंक पर सितंबर 2018 में नए ब्रांच खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। दरअसल आरबीआई लाइसेंसिंग गाइडलाइन के अनुसार बंधन फाइनेंशियल होल्ड़िंग, बैंक प्रोमोटर कंपनी के शेयर को 82 प्रतिशत से घटाकर तीन साल में 40 प्रतिशत करना था। हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in