फीफा ने विश्व फुटबॉल की मदद के लिए जारी की 1.5 अरब की रिलीफ फंड
फीफा ने विश्व फुटबॉल की मदद के लिए जारी की 1.5 अरब की रिलीफ फंड

फीफा ने विश्व फुटबॉल की मदद के लिए जारी की 1.5 अरब की रिलीफ फंड

ज्यूरिख, 26 जून (हि.स.) विश्व फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित विश्व फुटबॉल की मदद के लिए 1.5 अरब की रिलीफ फंड जारी की है। फीफा ने एक बयान में कहा कि उसके साथ जुड़े 211 संघों में से प्रत्येक को 10 लाख डालर का भुगतान किया जाएगा जिसकी एक किश्त इसी साल जुलाई में दी जाएगी जबकि बची हुई किश्त अगले साल जनवरी में। फीफा ने कहा कि महिला फुटबॉल के लिए 500,000 डालर की एकमुश्त राशि दी जाएगी। छह महाद्विपयी महासंघों को फीफा के रिजर्व फंड से 20 लाख डालर प्रति महासंघ दिया जाएगा। फीफा ने आगे कहा कि उसके सदस्य संघ अपनी वार्षिक आय के मुताबिक 35 फीसदी तक ऋण मुक्त लोन के लिए अर्जी दे सकते हैं। कम से कम 500,000 डालर की सीमा तक का लोन उपलब्ध होगा और इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा 50 लाख डालर के अतिरिक्त लोन की सुविधा भी होगी। साथ ही हर परिसंघ को 40 लाख डालर का लोन मिल सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in