फर्रुखाबाद: जाति बदलकर बैनामा कराया, जांच में निरस्त

फर्रुखाबाद: जाति बदलकर बैनामा कराया, जांच में निरस्त

फर्रुखाबाद: जाति बदलकर बैनामा कराया, जांच में निरस्त फर्रुखाबाद,25 मार्च (हि.स.)। स्टाम्प शुल्क कम देने की वजह से जाति बदलकर बैनामा कराना एक व्यकि को महंगा पड़ गया। शिकायत मिलने पर तहसील दार कायमगंज ने बुधवार को गांव पहुँच जांच की। उन्होंने शिकायत को सही पाकर बैनामा निरस्त कर दिया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सिरमोरा बांगर निवासी मिथिलेश कुमारी पत्नी महेश पाल ने अपने ही गांव में फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के भोलेपुर निबासी मिथलेश पत्नी राजेन्द्र प्रसाद जाटव की जमीन खरीदी थी। जिसमें महेश पाल ने अपनी जाति जाटव दर्शाकर धोखाधड़ी से बैनामा कराया था। जिसकी महेश पाल के विरोधी ग्रामीणों ने शिकायत की थी। जिस पर आज तहसीलदार कायमगंज क्षेत्रीय लेखपाल के साथ अन्य लेखपालों की टीम बनाकर गाँव में जाँच करने पहुंचे। जहां लेखपाल मानसिंह राजपूत व तहसीलदार कायमगंज ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जाति बदलकर बैनामा कराने की जांच में सत्य पाई गई। जिसके आधार पर बैनामा निरस्त कर दिया गया। महेश पाल के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रपाल/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in