फफूंद रेलवे स्टेशन की ओवरब्रिज की तार से की गई बेरिकैटिंग, ताकि बेवजह न आ सके लोग
फफूंद रेलवे स्टेशन की ओवरब्रिज की तार से की गई बेरिकैटिंग, ताकि बेवजह न आ सके लोग

फफूंद रेलवे स्टेशन की ओवरब्रिज की तार से की गई बेरिकैटिंग, ताकि बेवजह न आ सके लोग

फफूंद रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज की तार से की गई बेरिकैटिंग, ताकि बेवजह न आ सके लोग औरैया, 27 मार्च (हि. स.)। लॉक डाउन होने के बावजूद रेलवे स्टेशन फफूंद परिसर में वेबजह आने वाले रुक नहीं रहे। इसके चलते आरपीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से रेलवे स्टेशन फफूंद की ओर आने वाले रास्तों पर आरपीएफ जवान की तैनाती कर दी है। आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार के अनुसार लॉक डाउन होने के बावजूद लोग तफरीह के लिए रेल परिसर में पहुचते हैं।ऐसे में लॉक डाउन का कोई फायदा नजर नहीं आता।ऐसे लोगों को रोकने के लिए आरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। बेमकसद आने वाले लोगों को आरपीएफ जवान रोक रहे हैं। इसके साथ ही नगर के एक सिरे से दूसरी ओर वेबजह जाने वालों को रोकने के लिए गुरुवार की शाम को भगवतीगंज की ओर रेलवे स्टेशन पर घुसने वाले रास्ते पर टीनशेड लगवाई गई थी। तेज हवा से यह टीनशेड गिर गई थी, इसे शुक्रवार को दोबारा लगवाया गया। इसके साथ ही ककराही बाजार की ओर से फुट ओवर ब्रिज के किनारे तार बंधवाए गए हैं। ककराही बाजार की तरफ भी जवान तैनात हैं। इस समय यात्री ट्रेनों का संचालन बन्द होने के कारण उच्चाधिकारियों साफ निर्देश हैं कि किसी व्यक्ति को रेल परिसर में प्रवेश न करने दिया जाए। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील / मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in