पढ़ने वाली 22 बेटियों को स्मार्ट फोन का अमेरिका से मिला उपहार
पढ़ने वाली 22 बेटियों को स्मार्ट फोन का अमेरिका से मिला उपहार

पढ़ने वाली 22 बेटियों को स्मार्ट फोन का अमेरिका से मिला उपहार

धमतरी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। धमतरी शहर में प्रतिभाशाली छात्राओं को आगे लाने और पढ़ाई के बीच किसी तरह से आर्थिक व्यवधान न हो इसके लिए बीते तीन सालों से धमतरी की पूर्व विधायक स्वर्गीय जयाबेन दोशी की स्मृति में सहयोग किया जा रहा है। शहर की कुछ छात्राओं को शिक्षण सामग्री के साथ सहयोग राशि प्रदान की जा रही है। इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जहां स्कूल, कालेज की पढ़ाई थम सी गई है और पढ़ाई आनलाइन चल रही है। ऐसे में प्रतिभाशाली छात्राओं को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए स्वर्गीय जयाबेन दोशी की स्मृति में उनके परिजनों व अन्य सहयोगियों ने अमेरिका से 22 स्मार्टफोन भेजे हैं, ताकि इनकी पढ़ाई अनवरत जारी रहे। शुक्रवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को उपहार प्रदान किए गए। स्व. जयाबेन दोशी धमतरी की स्मृति में अमेरिका की कृष्णाबेन वलिया एवं काजल भट्ट तथा बिपिन भाई दोशी धमतरी के सौजन्य से धमतरी में पढ़ने वाली 22 बेटियों को एक स्मार्ट फोन एवं शैक्षणिक सामग्री तथा एक लघु सहयोग राशि प्रदान की गई। बेटियों को ये उपहार स्व. जयाबेन दोशी की स्मृति में धमतरी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला पंचायत धमतरी की सीईओ नम्रता गांधी, एएसपी मनीषा ठाकुर एवं दोशी परिवार के अरविंद दोशी, रसीला बेन की मौजूदगी में दिया गया। "पढ़ने वाली बेटियों को उपहार ग्रुप" के संरक्षक अरविंद दोशी ने बताया कि कृष्णा बेन वलिया, पूर्व विधायक स्व. जयाबेन दोशी की बड़ी बेटी हैं व उनकी सगी बड़ी बहन हैं। काजल भट्ट भी अमेरिका की निवासी है और ये उपहार उन दोनों और दोशी परिवार के सौजन्य से प्रदान किए जा रहे हैं। तीन साल से कर रहे प्रयास ग्रुप की संयोजिका डॉ. सरिता दोशी ने पढ़ने वाली बेटियों को उपहार के संदर्भ में बताया कि फेसबुक, सोशल मीडिया में गतिविधियों को पोस्ट करते रहने की वजह से वे अमेरिका के इन सहृदयी सहयोगियों के संपर्क में आईं और उन्हें छात्राओं को पढ़ाने के लिए सहयोग करने के लिए राशि प्राप्त हुई है। उपहार देने का यह उनका तीसरा साल है। छात्राएं भी बेहतर परिणाम ला रहीं हैं। इस बार वर्तमान स्थिति को देखते हुए,जहां स्कूल कालेज सब बंद हैं, उस वजह से बहुत से बच्चों को पढ़ाई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसीलिए छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया गया है, ताकि वे सभी आनलाइन क्लासेज से जुड़ सकें। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in