प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी का प्रस्ताव वादाखिलाफी : राजीव
प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी का प्रस्ताव वादाखिलाफी : राजीव

प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी का प्रस्ताव वादाखिलाफी : राजीव

रायपुर, 21 अगस्त (हि. स.)। छत्तीसगढ़ रायपुर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर रायपुर नगर निगम में एमआईसी की बैठक में प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी का प्रस्ताव लाए जाने की निंदा की है। राजीव ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी अपने खर्चों में कटौती करने के बजाय राजस्व बढ़ाने के लिए जोनवार संपत्ति कर में बढ़ोतरी करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका हर स्तर पर भाजपा कड़ा विरोध करेगी। अग्रवाल ने इसे भी प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी और दगाबाजी का एक नमूना बताया है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस ने विधानसभा और नगर निगम चुनावों में संपत्ति कर आधा करने का लोक-लुभावन नारा दिया था, पर सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने अपने असली सियासी चरित्र का परिचय देना शुरू कर दिया। किसानों का पूरा कर्जमाफी, दो साल के बकाया बोनस के भुगतान, शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता जैसे वादों पर इस सरकार ने जिस तरह प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में धोखाधड़ी की है, उसकी तो कोई मिसाल ही नहीं दी जा सकती। अब संपत्ति कर में बढ़ोतरी करने का यह प्रस्ताव कांग्रेस की कथनी और करनी के फर्क को साफ-साफ जाहिर करने के लिए पर्याप्त है। राजीव अग्रवाल ने कहा कि इसी प्रदेश सरकार ने अब बिजली बिल हाफ करने के मानदंड भी बदलकर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं की जेब में डाका डालने जैसा शर्मनाक कृत्य कर रही है। प्रदेश सरकार, नगर निगम और कांग्रेस की मिलीभगत से प्रदेश के लोगों के साथ हो रही इस दगाबाजी के खिलाफ भाजपा के कार्यकर्ता हर कदम पर हर स्तर पर विरोध करके जनमत को जागृत करने का काम करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / चंद्र नारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in