प्रभारी प्राचार्य पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
प्रभारी प्राचार्य पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

प्रभारी प्राचार्य पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

बड़वानी, 24 जून (हि.स.)। इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बुधवार को बड़वानी जिले के निवाली विकासखंड के ग्राम कन्नड में दबिश देकर प्राथमिक स्कूल के प्रभारी प्राचार्य को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। बताया गया है कि आरोपित ने एक अतिथि शिक्षक से रुके हुए वेतन निकलवाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। इंदौर लोकायुक्त एसपी आरके सर्राफ ने बताया कि ग्राम कन्नड़ में पदस्थ अतिथि शिक्षक संदीप जाधव ने शिकायत की थी कि निवाली विकासखंड के कानपुरी संकुल के प्रभारी प्राचार्य रामचंद्र खरते ने लॉकडाउन की अवधि का उनका वेतन निकलवाने के एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है। शिकायत की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त पुलिस की एक टीम गठित की गई और बुधवार को फरियादी संदीप जाधव को पैसे लेकर प्रभारी प्राचार्य के पास भेजा और जैसे ही उसने पैसे दिये, उसी समय टीम ने दबिश देकर प्रभारी प्राचार्य रामचंद्र खरते को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 7 के तरह प्रकरण दर्ज किया गया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजूू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in