प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम और जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक में दिए गए निर्देश
प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम और जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक में दिए गए निर्देश

प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम और जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक में दिए गए निर्देश

धमतरी, 10 अगस्त ( हि. स.)। कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने सोमवार 10 अगस्त को प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम एवं जिला स्तरीय अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक ली। दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में इस बैठक में उन्होंने जिले में विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओं से अल्पसंख्यक समुदाय के हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने की समीक्षा की। कलेक्टर ने शासन की मंशा अनुरूप उन्हें शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने पर जोर दिया। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का आर्थिक सशक्तिकरण के लिए विभिन्न ऋण योजनाओं, शिक्षा, पोषण और अन्य विभागीय योजनाओं से मिल रहे लाभ की समीक्षा कलेक्टर ने की। उन्होंने जिले में स्वरोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए गठित स्व सहायता समूहों में अल्पसंख्यक महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। अभी इससे लगभग 262 अल्पसंख्यक महिलाएं जुड़ी हैं। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र में विशेष रूप से इन महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने आयुक्त नगर निगम को निर्देशित किया। इस मौके पर कलेक्टर ने अल्पसंख्यकों में शिक्षा और उक्त समुदाय के बच्चों में पोषण को बढ़ावा देने संबंधित विभाग को निर्देश दिए। साथ ही पिछली बैठकों में दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी, अल्प संख्यक कल्याण समिति के सदस्य और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in