पौड़ीः सीईओ ने दिए 13 कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश
पौड़ीः सीईओ ने दिए 13 कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश

पौड़ीः सीईओ ने दिए 13 कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश

पौड़ी, 23 जून (हि स)। विकास खंड द्वारीखाल में शिक्षा महकमे के दो कार्यालयों के 13 कर्मचारियों को नदारद रहना भारी पड़ गया है। सीईओ पौड़ी ने बीईओ व उप शिक्षाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जहां मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित 13 कर्मचारी नदारद मिले। सीईओ पौड़ी ने नदारद कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब करते हुए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दे दिए हैं। मंगलवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी मदन सिंह रावत ने ब्लाक द्वारीखाल के बीईओ व उप शिक्षाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उक्त दोनों कार्यालयों में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित कुल 13 कर्मचारी नदारद मिले। मुख्य शिक्षा अधिकारी रावत ने बताया कि उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारीखाल में कार्यालय सहायक को छोड़कर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित 7 कर्मचारी नदारद मिले। उन्होंने बताया कि बीईओ कार्यालया द्वारीखाल का निरीक्षण किया गया। जहां एक वरिष्ठ सहायक ही कार्यालय में उपस्थित मिला जबकि मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सहित 6 कर्मचारी गायब थे। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान कर्मचारियों का विभागीय कार्यों के प्रति उदासीन रहना गंभीर मामला है। कर्मचारियों की इस हीलाहवाली को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। सीईओ रावत ने बताया कि उपशिक्षाधिकारी व बीईओ द्वारीखाल को नदारद कर्मचारियों का स्पष्टीकरण लेते हुए जून माह के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दे दिए गए हैं। निरीक्षण में केशर सिंह असवाल, मेहरबान सिंह भंडारी, नरेंद्र सिंह नेगी, रघुराज सिंह चौहान अादि मौजूद रहे। परीक्षा केंद्रों का भी किया निरीक्षण जिले में हाईस्कूल के संस्कृत और इंटरमीडिएट के भूगोल विषय की बोर्ड परीक्षा हुई। सीईओ मदन सिंह रावत ने हाईस्कूल की परीक्षा में जीआईसी द्वारीखाल, चैलूसैण, सिलोगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में जीआईसी जयहरीखाल, नडाकुंड आदि केंद्रों का निरीक्षण किया। हिन्दुस्थान समाचार/राज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in