पैराटीचर्स, उर्दू पैराटीचर्स और उर्दू शिक्षाकर्मियों के मानदेय में हुई 15 प्रतिशत वृद्धि
पैराटीचर्स, उर्दू पैराटीचर्स और उर्दू शिक्षाकर्मियों के मानदेय में हुई 15 प्रतिशत वृद्धि

पैराटीचर्स, उर्दू पैराटीचर्स और उर्दू शिक्षाकर्मियों के मानदेय में हुई 15 प्रतिशत वृद्धि

जयपुर, 22 जून (हि.स.)। राज्य सरकार ने संविदा आधार पर लगाए पैराटीचर्स, उर्दू पैराटीचर्स, कामां पहाड़ी ब्लाॅक में कार्यरत उर्दू शिक्षाकर्मियों के मानदेय में 15 प्रतिशत की वृद्धि की है। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि राज्य सरकार ने इस संबंध में प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि पैराटरीचर्स, उर्दू पैराटीचर्स, उर्दू शिक्षाकर्मी को इससे प्रतिमाह 1180 रुपये का लाभ होगा। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से पैराटीचर्स, उर्दू पैराटीचर्स और उर्दू शिक्षाकर्मियों को एक अप्रैल 2020 से 15 प्रतिशत मानदेय वृद्धि दिये जाने की स्वीकृति जारी की गयी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 15 वीं विधानसभा के चतुर्थ सत्र में बजट चर्चा के दौरान इस संबंध में घोषणा की थी। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in