पूविवि की परीक्षाओं को लेकर ऑनलाइन बैठक में हुआ विचार विमर्श
पूविवि की परीक्षाओं को लेकर ऑनलाइन बैठक में हुआ विचार विमर्श

पूविवि की परीक्षाओं को लेकर ऑनलाइन बैठक में हुआ विचार विमर्श

जौनपुर, 07 जून (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर शिक्षक संघ के कार्यकारिणी की एक ऑनलाइन बैठक ज़ूम ऐप के माध्यम से रविवार को निर्धारित छह सूत्रीय एजेंडे पर कार्यकारिणी पदाधिकारियों समेत विविध महाविद्यालय इकाई शिक्षक पदाधिकारियों व शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग करते हुए व्यापक विचार विमर्श हुआ। बैठक में विश्वविद्यालय परिसर के छात्रावास को जिला प्रशासन द्वारा कोरोना अस्पताल बना देने पर विचार किया गया। साथ ही महामारी के दौर में छात्रहित का ध्यान रखते हुए परीक्षा और मूल्यांकन के विषय में निर्णय लिया गया कि महामारी का प्रकोप न्यून होने पर सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन के साथ जुलाई माह में परीक्षा हो अन्यथा की स्थिति में बैक पेपर परीक्षाओं के साथ ये परीक्षाएं प्रतिदिन तीन शिफ्टों में कराई जाए। प्रयोगात्मक या मौखिकी परीक्षा कई बैच बनाकर सावधानीपूर्वक कराई जाए। मूल्यांकन के विषय में यह निर्णय हुआ कि पूर्व की भांति विकेन्द्रीकृत व्यवस्था को अपनाते हुए जिला अथवा गृह मूल्यांकन की व्यवस्था लागू की जाए जो अल्प व्यय और कोरोना के खतरे को देखते हुए उचित होगा। बैठक में उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की जगह नए बनने वाले संयुक्त चयन आयोग की उस धारा पर भी विचार हुआ जो शिक्षकों पर त्वरित कार्यवाही से सम्बंधित है। सभी ने एक स्वर में इसे काले कानून की संज्ञा देते हुए इसके विरोध की आवाज़ उठाई। बैठक में अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह ने कहा प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व से विचार कर शीघ्र ही आर-पार की लड़ाई लॉकडाउन के बाद लड़ी जाएगी। टीडीपीजी कॉलेज शिक्षक संघ उपाध्यक्ष डॉ.अरुण चतुर्वेदी ने भी विश्वविद्यालय के एक असंगत नियम की ओर ध्यान आकृष्ट किया। जिस पर डॉ.विजय ने उसे दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.रामजीत सिंह, राजीव त्रिपाठी, डॉ.अरुण कुमार सिंह, डॉ.प्रकाश चंद, डॉ.शैलेन्द्र सिंह, डॉ.नीरज सिंह, डॉ.नितिन रॉय, संयुक्त मंत्री मनोज सिंह, ओपी मिश्रा, जितेंद्र राव, प्रद्युम्न कुमार, लाल साहेब, संजय कुमार सिंह, शिवम मिश्रा, शैलेन्द्र कुमार पांडेय व अन्य ने भी अपने विचार रखें। संचालन महामंत्री डॉ.राहुल कुमार सिंह ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in