पुराने एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, 7 दमकल व 5 मिलिट्री की गाडिय़ों ने पाया काबू

पुराने एयरपोर्ट पर लगी भीषण आग, 7 दमकल व 5 मिलिट्री की गाडिय़ों ने पाया काबू

जोधपुर, 10 जून (हि.स.)। निकटवर्ती गुढ़ा विश्रोईयान स्थित पुराने एयरपोर्ट में बुधवार दिन में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर एक के बाद एक कुल सात दमकल की गाडिय़ों को मौके के लिए रवाना किया गया। वहीं आग चार से पांच किलोमीटर में लगातार फैलती देख मिलिट्री की भी पांच गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। आग को बुझाने में करीबन पांच घंटे का समय लगा। शास्त्रीनगर फायर ब्रिगेड से 2, बासनी से 4, नागौरी गेट से एक दमकल की गाड़ी ने आग बुझाने का काम किया। फायर मैन प्रशांत सिंह ने बताया कि मौके पर पहले दो गाडिय़ां पहुंचीं थीं, लेकिन आग को देखते हुए और फायर स्टेशन से गाडिय़ों को मौके पर बुलाया गया। वहीं मिलिट्री की गाडिय़ां भी पहुंची। आग से पुराने एयरपोर्ट में लगी झाडिय़ों ने धीरे-धीरे आग पकडऩे लगी थी। जोकि आगे से आगे फैलती गई। ऐसे में करीबन चार से पांच किलोमीटर के हिस्से में ये आग फैलती गई। दमकल व मिलिट्री की गाडिय़ों ने आग लगे क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर आग पर काबू पाने का काम किया। जिससे आग आगे और न फैल सकी। हालांकि इसमें पांच घंटे का समय लगा। आग बुझाने में जयबान, लालचंद, पप्पूराम, रामजीत व उत्तम देसाई सहित अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in