पिथौरागढ़ः डीएम ने दिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश
पिथौरागढ़ः डीएम ने दिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश

पिथौरागढ़ः डीएम ने दिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश

पिथौरागढ़, 16 जून (हि.स.)। राज्य में उद्यमिता एवं रोजगार के अवसरों की उपलब्धता बढ़ाए जाने के साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं जनपद में ऋण जमा अनुपात की समग्र समीक्षा व युवाओं एवं महिलाओं को नए दृष्टिकोण,कौशल के माध्यम से स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है। मंगलवार को जिले में गठित उक्त समिति की प्रथम बैठक जिला कार्यालय सभागार में समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला स्वरोजगार प्रोत्साहन एवं अनुश्रवण समिति के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि वन, कृषि, उद्यान, पशुपालन, दुग्ध, पर्यटन, महिला सशक्तिकरण आदि विभागों के आपसी सहयोग से जनपद के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास के लिए एक कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के स्वरोजगार कार्यक्रमों की मैपिंग के साथ ही स्वरोजगार के वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। समिति का कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र में स्थापित किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि विभागों द्वारा रोजगार सृजन के जो भी कार्य कराए जाएंगे समिति द्वारा प्रत्येक माह उसकी समीक्षा की जाएगी। समिति का कार्य यह भी रहेगा कि पलायन की दृष्टि से चिह्नित संवेदनशील क्षेत्रों में संभावित गतिविधियों को प्रोत्साहन करना,सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को एकल खिड़की सुगमता एवं अनुज्ञापन का लाभ प्रदान करना, महिलाओं के लिए स्वरोजगार योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करना मुख्य रहेगा। बैठक में इस सम्बन्ध में ब्यापक चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने कृषि, उद्यान,पशुपालन, पर्यटन सहित स्वरोजगार से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांवों में जाकर प्रत्येक विभाग कम से कम 5 लाभार्थियों का चयन प्रत्येक विभाग करैंगे जिन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ प्रदान कर स्वरोजगार प्रदान करेंगे। ये विभागीय अधिकारी माह में कम से कम 4 गावों में जाकर बैठक कर लाभार्थियों का चयन करेंगे।उन्होंने कहा कि उद्योग आधारित खेती को बढ़ाए जाने के प्रयास किए जायें। सभी विभाग लक्ष्यों के अनुसार कार्य करें। विभाग पायलट प्रोजेक्ट जे तहत कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग योजनाबद्ध तरह से सामुहिक रूप से यह प्रयास करें कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वरोजगार से जोड़ा सके। जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिए कि जिले में सभी विभागों की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी जन को उपलब्ध हो इस हेतु विभागों से जानकारी संकलित कर एक पोर्टल तैयार करने के साथ ही पोम्प्लेट आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने अधिकारियों से कहा कि जिले में वर्तमान में स्वरोजगार के क्षेत्र में जिन व्यक्तियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा हैं उनके अनुभवों को सांझा करने के साथ ही उनके कार्यों की वीडियोग्राफी भी कराई जाये, ताकि उसे अन्य लोगों को दिखाया जा सके जिससे उन्हें प्रेरणा मिले और वह भी उनके अनुभवों का लाभ ले सकें।मुख्य विकास अधिकारी ने इन विभागों से कहा कि जो कार्य करें उसका डॉक्युमेंटशन अवश्य करें। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्यासागर कापड़ी,मुख्य उद्यान अधिकारी आर एस वर्मा,मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी,जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी जिला लीड बैंक प्रबंधक प्रवीन सिंह गर्ब्याल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in