पालिका के निर्माण कार्य में खामियां मिलने पर डीएम ने ठेकेदार को दी हिदायत
पालिका के निर्माण कार्य में खामियां मिलने पर डीएम ने ठेकेदार को दी हिदायत

पालिका के निर्माण कार्य में खामियां मिलने पर डीएम ने ठेकेदार को दी हिदायत

फिरोजाबाद, 25 जून (हि.स.)। शिकोहाबाद नगर पालिका द्वारा स्टेशन रोड से टुइयां वाले मंदिर को जाने वाले रास्ते के कुछ भाग का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसका जिलाधिकारी ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम को कई खामियां मिलीं, जिसको लेकर डीएम ने ठेकेदार को सख्त हिदायत दी। नगर पालिका शिकोहाबाद द्वारा नेहा रेस्टोंरेंट से जगदीश चंद्र के मकान तक सड़क का सीसी निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार के नेतृत्व में मजदूर कार्य को पूर्ण करने में लगे हुए हैं। गुरुवार को नदिया का निरीक्षण करने के बाद पालिका द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य का डीएम ने औचक निरीक्षण किया। साइड पर अचानक डीएम को देख वहां काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया। डीएम ने ठेकेदार से सीसी निर्माण कार्य की गुणवत्ता के बारे में जानकारी की। उन्होंने पूछा क्या निर्माण कार्य मानकों के आधार पर हो रहा है। निर्माण की गुणवत्ता जांचने के लिए डीएम ने इंजीनियर से सड़क की खुदाई कराई। निर्माण कार्य में जिलाधिकारी को कई खामियां मिलीं। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। निर्माण कार्य मानक के अनरूप किया जाये। इस दौरान एसडीएम नरेंद्र सिंह, अधिशाषी अधिकारी अवधेश कुमार और जेई सुखवीर सिंह के अलावा ह्रदयराम यादव, नानकचंद्र कश्यप और ठेकेदार अपूर्व यादव मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in