पार्षद जगदलपुर से रायपुर की ओर पदयात्रा पर,राज्यपाल को सौपेंगे  ज्ञापन
पार्षद जगदलपुर से रायपुर की ओर पदयात्रा पर,राज्यपाल को सौपेंगे ज्ञापन

पार्षद जगदलपुर से रायपुर की ओर पदयात्रा पर,राज्यपाल को सौपेंगे ज्ञापन

सातवें वेतनमान, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण एवं भूमि बंदोबस्त कर पट्टा प्रदान करने की मांग जगदलपुर, 26 अक्टूबर(हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शासकीय सेवकों का मंहगाई भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि, सातवें वेतनमान का एरियर्स रोकने की दमनात्मक कार्यवाही, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण एवं भूमि बंदोबस्त कर पट्टा प्रदान करने की मांगों को लेकर जवाहर नगर के वॉर्ड पार्षद धनसिंह नायक जगदलपुर से रायपुर की ओर पदयात्रा पर निकले हैं। रायपुर पंहुचकर राज्यपाल से मिलकर ज्ञापन सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग करेंगे।इस दौरान वार्डवासियों सहित वार्ड की महिलाओं ने शुभकामनाएं दी है। छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग रायपुर द्वारा शासकीय व्यय में मितव्ययिता और वित्तीय अनुशासनके आदेश जारी किये गये हैं, शासन ने अपने आदेश क्र -88 /एफ - 2015-04-0200ब -4 / दिनांक 27.05.2020 द्वारा शासकीय व्यय का युक्ति युक्तकरण तथा उपलब्ध संसाधनों का विकासमूलक कार्यों के लिए अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए पार्षद धनसिंह ने बताया कि इसक्रम में राज्य के शासकीय सेवकों को 01 जुलाई 2019 से लंबित 09 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान का एरियर्स शासकीय कर्मचारियों का लंबित है,तथा वार्षिक वेतनवृद्धि को भी 01 जनवरी 2021 तक विलंबित रखा गया है। जिसके कारण कर्मचारियों को बहुत अधिक आर्थिक नुकसान हो रहा है। कर्मचारियों को मंहगाई बढऩे के अनुसार ही शासन द्वारा मंहगाई भत्ता प्रदान किया जाता है।किन्तु कर्मचारियों को जुलाई 2019 से रोकने के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।पार्षद ने नगर पालिक निगम जगदलपुर क्षेत्र के जवाहर नगरवार्ड क्रमांक-24 की भूमि का बंदोबस्तिकरण कर नजूल नजूल भूमि पर निवासरतलोगो को पट्टा प्रदान करने तथा नगर पालिक निगम जगदलपुर में वर्ष 1998 के बाद से कार्यरत समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को नियमित करने की भी मांग की है । उक्त समस्याओं के निराकरण नियमानुसार करने संबंधी मांगो को लेकर पार्षद धनसिंह नायक राज्यपाल से मिलेंगे। साथ ही इस विषय पर ज्ञापन सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही की मांग करेंगे। हिन्दुस्थानसमाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in