पाकिस्तान दौरे पर जाएगी एमसीसी की टीम, तीन टी-20 और एक एकदिनी मैच खेलेगी

पाकिस्तान दौरे पर जाएगी एमसीसी की टीम, तीन टी-20 और एक एकदिनी मैच खेलेगी

पाकिस्तान दौरे पर जाएगी एमसीसी की टीम, तीन टी-20 और एक एकदिनी मैच खेलेगी लंदन, 12 फरवरी (हि.स.)।क्रिकेट की नियामक संस्था- मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की टीम 48 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम तीन टी-20 और एक एकदिनी मैच खेलेगी। दौरे की शुरुआत 19 फरवरी को पहले टी-20 से होगा, पहला मैच एमसीसी और शाहीन अफरीदी और फखर जमन जैसे स्टार खिलाड़ियों से सजी लाहौर कलंदर्स की टीम से गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरे मैच में एमसीसी पाकिस्तान शाहींस से भिड़ेगी। यह मैच एकदिनी मैच होगा जो एटिचसन कॉलेज ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके बाद फिर टी-20 मैच होंगे। यह दोनों मैच पाकिस्तान की घरेलू टी-20 चैम्पियन नॉर्थन और मुल्तान सुल्तांस से होंगे। एसीसी की कप्तानी उसके अध्यक्ष कुमार संगकारा करेंगे। इस टीम में रवि बोपारा, रोएल वान डर मर्वे और रॉस व्हाइटले होंगे। एमसीसी टीम के मुख्य कोच अजमल शहजाद ने कहा पाकिस्तान का दौरा इससे जुड़े हर इंसान के लिए यादगार होगा। हमें उम्मीद है कि यह दौरा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय टीमों की वापसी की ख्वाहिश को पूरा करेगा। एमसीसी की टीम इस प्रकार है : कुमार संगकारा (कप्तान), रवि बोपारा, मिशेल बुर्जेस, ओलीवर हनन डेली, फ्रेड क्लासन, मिशेल लिएस्क, एरॉन लिली, इमरान कय्यूम, विल रोड्स, सफयान शरीफ, रोएलफ वान डर मरवे, रॉस व्हाइटले। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.inNewsDetail?q=31a2e68d4af1e66d38f96dc5145cbc8f

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in