पहले चरण में प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर बनेंगे 17 अत्याधुनिक बस अड्डे
पहले चरण में प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर बनेंगे 17 अत्याधुनिक बस अड्डे

पहले चरण में प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर बनेंगे 17 अत्याधुनिक बस अड्डे

लखनऊ, 25 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) प्रथम चरण में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर प्रदेश में 17 अत्याधुनिक बस अड्डे बनाएगा। इसके लिए प्रक्रिया तेजी से चल रही है। परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ. राजशेखर ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में पीपीपी मॉडल पर 23 अत्याधुनिक बस अड्डे बनाने के लिए 45 निवेशकों ने दिलचस्पी दिखायी है। निवेशकों को वेबिनार के जरिए योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है। निवेशकों की सुविधा के लिए ई टेंडर भी अब वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को पूरे प्रदेश में रोडवेज बसों की बेहतर सुविधा देने के लिए 23 अत्याधुनिक बस अड्डे पीपीपी मॉडल पर बनाने की योजना है। इसमें पहले चरण में प्रदेश में 17 अत्याधुनिक बस अड्डे बनाए जाएंगे। पीपीपी मॉडल पर लखनऊ के चारबाग, गोमतीनगर और अमौसी में तीन बस अड्डे बनाए जाएंगे। इसके अलावा प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद, गोरखपुर, कानपुर, कौशाम्बी, मथुरा, अलीगढ़, साहिबाबाद, मेरठ और वाराणसी आदि में पीपीपी मॉडल पर अत्याधुनिक बस अड्डे बनाए जाएंगे। गौरतलब है कि परिवहन निगम ने प्रदेश में 23 अत्याधुनिक बस अड्डे आलमबाग की तर्ज पर पीपीपी मॉडल पर बनाने के लिए देश भर की कम्पनियों से टेंडर मांगा था। करीब 45 कम्पनियों ने प्रदेश में अत्याधुनिक बस अड्डा बनाने में अपनी रुचि दिखायी है। इन कम्पनियों के प्रतिनिधियों को वेबिनार के माध्यम से प्रमुख सचिव परिवहन की अध्यक्षता में जानकारी भी दे दी गई है। परिवहन निगम इस वर्ष अत्याधुनिक बस अड्डों का निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए तेजी से प्रक्रिया चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in