पशु चिकित्सकों की टीम पहुंची रामाराम, जांच उपरांत किया ईलाज
पशु चिकित्सकों की टीम पहुंची रामाराम, जांच उपरांत किया ईलाज

पशु चिकित्सकों की टीम पहुंची रामाराम, जांच उपरांत किया ईलाज

सुकमा, 23 दिसंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर गामरामाराम में पिछले एक माह से सर्दी, खांसी और दस्त से पशुपालकों के बकरे-बकरियों की लगातार मौत की खबर के बाद पशुधन विकास विभाग के डॉ. जहीरूद्दीन की अगुवाही में जिला मुख्यालय के अलावा छिंदगढ़ पशु चिकित्सा विभाग की 20 सदस्यीय टीम रामाराम पहुंची। पशु चिकित्सकों ने ग्राम के सभी पशुपालकों के घर पहुंचकर मवेशियों की स्वास्थ्य की जांच और उपचार किया और इनके देखरेख के लिए सावधानी के संबंध में बताए। टीम में डॉ. सुमेर सिंह, पवन, हीरालाल बघेल, हुंगाराम मरकाम, चरण सिंह समेत अन्य शामिल रहे। उप संचालकडॉ. जहीरूद्दीन ने बुधवार को बताया कि रामाराम में मवेशियों की बीमारी से मौत की सूचना के बाद से पिछले तीन दिन से पशु चिकित्सकों की टीम लगातार गांव का दौराकर गांव के प्रत्येक मोहल्ला-पारा में जाकर जांच उपरांत इलाज किया गया। पशुपालकों को सलाह दी गई है कि मवेशियों को ठंड से बचाने जरूरी उपाय करें और इन्हें खुली जमीन में न रखें। मचान में रखने की सलाह के बाद अब स्थिति नियंत्रण में है। उपसंचालक ने कहा कि मवेशियों का पीएम के बाद मुआवजा देने का भी प्रावधान है। अगर ऐसी कोई मौत होती है तो तत्काल विभाग को पशु पालक सूचित करें। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in